---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ की फ्रेंजाइजी 'केजीएफ 2' (KGF2) का जादू बॉक्स ऑफिस पर बिखरा पड़ा है। चारों तरफ इस फिल्म की चर्चा हो रही है। वहीं, दूसरे पार्ट को देखने के बाद से ही फैंस इसके तीसरे पार्ट 'केजीएफ 3' (KGF3) का इंतजार करने लगे हैं। इसी को लेकर प्रोड्यूसर विजय किर्गंदुर (Vijay Kirgandur) ने बड़ा खुलासा कर फैंस के बज को काफी ज्यादा हाई कर दिया है।
विजय किर्गंदुर ने एक इंटरव्यू में केजीएफ-3 को लेकर कई बातें की जिसमें उनसे पूछा गया, ‘फिल्म केजीएफ-3 कब आएगी और तीसरे पार्ट में यश ही रॉकी भाई का रोल प्ले करेंगे या कोई और एक्टर? इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रशांत नील फिलहाल ‘सलार’ में बिजी हैं, जिसकी शूटिंग अक्टूबर या नवंबर तक पूरी हो जाएगी। इसके बाद वो ‘केजीएफ 3’ की शूटिंग शुरू करेंगे। जिसके साल 2024 में रिलीज होने की उम्मीद है।
और पढ़िए - Dhinchak Pooja का नया गाना 'एक और सेल्फी लेने दो' आउट, वीडियो में दिखा ग्लैमरस लुक
विजय किर्गंदुर ने ये भी बताया कि, वो अब ‘केजीएफ’ को मार्वल यूनिवर्स के तौर पर डेवलप करेंगे। इसके लिए अलग-अलग फिल्मों के दिलचस्प किरदारों को लिया जाएगा। वहीं जब विजय किर्गंदुर से पूछा गया कि, ‘केजीएफ को मार्वल यूनिवर्स जैसा बनाने की है तो फिर क्या इसमें नॉर्थ से सितारों को लिया जाएगा’ तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ‘ऐसे स्टार्स को वो ले सकते हैं जो ऐक्शन जानते हो। विजय ने एक्टर ‘ऋतिक रोशन’ (Hrithik Roshan) का नाम लिया।’
बताते चलें कि 'केजीएफ चैप्टर 2' के पोस्ट क्रेडिट सीन में ही डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) ने फिल्म के तीसरे पार्ट की झलक दिखा दी थी। इसी को लेकर फैंस जानने को बेताब हैं कि आखिर तीसरे पार्ट में क्या खास होगा और रॉकी भाई की कहानी किस तरह आगे बढ़ेगी। फैंस के बज को और ज्यादा हाई करते हुए यश ने भी इसपर चुप्पी तोड़ी थी और अपने बयान से लोगों की एक्साइटमेंट को और ज्यादा हाई कर दिया था। यश ने Variety को दिए इंटरव्यू में साफ किया है कि अभी रॉकी की जिंदगी और इसकी कहानी में बहुत कुछ बाकी है, जो तीसरे पार्ट में देखने को मिलेगा। यश ने कहा,'मैंने और प्रशांत ने 'केजीएफ चैप्टर 3' (KGF Chapter 3) के लिए काफी सारे सीन्स सोच रखे हैं। बहुत सारी ऐसी चीजें थीं जो हम 'चैप्टर 2' में नहीं कर सकते थे। इसलिए हम चाहते हैं कि उसे हम बेहतरी के साथ चैप्टर 3 में उकेरें। तीसरे चैप्टर में कमाल के सीन्स होंगे। हालांकि, ये सिर्फ आइडिया है, जिसे अभी के लिए यहीं तक छोड़ रखा है।'
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.