दीपक दुबे मुंबई: भारत में बढ़ रहे इंटरनेट के प्रभाव और मोबाइल यूजर्स को देखते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए एंटरटेनमेंट आसान हो गया है, लेकिन इसके साथ ही इन प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपत्तिजनक कंटेंट भी परोसा जाने लगा है। कुछ वेबसाइट, एप और मूवीज प्लेटफॉर्म पूरी तरह से एडल्ट कंटेंट परोस रही हैं, लेकिन अब इन ओटीटी प्लेटफॉर्म की मुश्किलें शुरू हो गई हैं।
महाराष्ट्र के सायबर विभाग की ओर से इन एप्स और प्लेटफॉर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सायबर विभाग ने आईपीसी, आईटी एक्ट और महिला का अशिष्ट चित्रण करने के लिए रोकथाम कानून के तहत यह कार्यवाही की है। प्रारंभिक इंक्वायरी के बाद विभाग ने ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटशॉट, फ्लिजमूवीज, फीनियो, कुकू, नियोफ्लिक्स, उल्लू, हॉटमस्ती, चिकूफ्लिक्स, अल्टबालाजी, प्राइमफ्लिक्स के साथ ही वेबसाइट एक्सवीडियोज और पॉर्नहब के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली है।
इस तरह सामने आया मामला
दरअसल, यह पूरा मामला जब संज्ञान में आया, जब पालघर पुलिस की ओर से एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जो इस तरह के वीडियो शूट करता था और उसके बाद उन वीडियोज को आगे बेच देता था। आरोप है कि उसने कई वीडियोज विदेशों में भी बेचे। एक जागरुक व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस से की, उसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई।
हो सकते हैं विनाशकारी परिणाम
पुलिस का कहना है कि ये वीडियोज पूरी तरह से अश्लील और कामुक हैं और किसी भी सर्टिफाइड एजेंसी द्वारा इन्हें शूट और जारी करने का सर्टिफिकेट नहीं लिया गया है। यह संभावना है कि इन फिल्मों में जिन अभिनेत्रियों को चित्रित किया गया है, अश्लील तरीके से वीडियो बनाए गए हैं, उनका शोषण, लालच देकर या अश्लील हरकतें करने के लिए मजबूर किया गया है। सायबर विभाग का कहना है कि इसके युवा दिमाग पर विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं और इससे महिलाओं की गरिमा का क्षरण हो सकता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.