मुंबई। 2019 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' का सीक्वल बनने जा रहा है। टॉड फिलिप्स के निर्देशन में बनी 'जोकर' ने दुनियाभर के दर्शकों को दीवाना बनाया था। साथ ही अपनी बेहतरीन एक्टिंग से एक्टर वॉकिन फीनिक्स ने भी सबका दिल बखूबी जीता था। जोकर 2 में भी वॉकिन फीनिक्स ही नजर आ रहे हैं। खबरों के अनुसार, जोकर के सीक्वल के लिए एक्टर को 50 मिलियन डॉलर यानी 367 करोड़ की डील ऑफर की गई है।
फीनिक्स ने फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस के लिए अकेडमी अवॉर्ड जीता था। ऑस्कर 2020 में इसे 11 अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। यह पहली फिल्म R रेटेड (17 साल से कम उम्र के लिए प्रतिबंधित फिल्में) फिल्म थी जिसने एक बिलियन से ज्यादा की कमाई की थी।
खबरों के अनुसार निर्देशक टॉड फिलिप्स, एक्टर वॉकिन फीनिक्स और प्रोड्यूसर ब्रैडली कूपर के साथ लॉन्ग टर्म कमिटमेंट के तहत वे अगले चार सालों में जोकर के दो सीक्वल्स लाने की सोच रहे हैं। वॉकिन फीनिक्स ने पहले जोकर को एक स्टैंड अलोन मूवी माना था लेकिन अब उनकी यह सोच बदल गई है।
वॉकिन ने भी एक लीडिंग टेबलाइड को दिए इंटरव्यू में कहा था,'जोकर फिल्म के रिलीज या इसके सफल होने से पहले हमने इसके सीक्वल्स के बारे में बात की थी. जोकर फिल्म के दूसरे या तीसरे हफ्ते की शूटिंग के दौरान मैंने टॉड से कहा था क्या हम इसके सीक्वल पर काम करना शुरू करें। अभी बहुत कुछ एक्सप्लोर करना बाकी है. वो बस ऐसे ही कहा था सच में नहीं'।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.