मुंबई: सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस हिना खान अपनी ग्लैमरस फोटोज के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। आए दिनों उनके फोटोज वायरल होते रहते हैं। फैंस एक्ट्रेस की ग्लैमरस फोटो देख अट्रैक्ट हो रहे हैं।
फिलहाल तो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है उनकी इस वीडियो से नजरें हटा पाना काफी मुश्किल है। हिना खान ने i am so pretty and he like that गाने पर रील बनाई है। उनकी ये रील सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फैंस इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे पहले तो काफी सिंपल लुक में नजर आती हैं, वहीं गाने के मिड में उनका ग्लैमरस लुक देखने को मिलता है। बता दें कि ये गाना इन दिनों इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है।
हिना की अदाएं लोगों को दीवाना बना रही हैं। आए दिनों एक्ट्रेस के फोटोज वायरल होते रहते हैं। सोशल मीडिया पर हिना की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 11.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्हाइट कलर की मिडी में फोटोज शेयर की थीं। हिना की ये सिज़लिंग फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस एक्ट्रेस की फोटो को जमकर शेयर कर रहे हैं।
हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ उन्होंने Bigg Boss-14 में तूफानी सीनियर के तौर पर घर में एंट्री की थी। फैंस को उनका गेम काफी पसंद आ रहा था। बता दें पिछले साल उनकी वेब सीरीज 'डैमेज्ड 2' रिलीज हुई थी। इसके अलावा वे लोकप्रिय टीवी सीरियल 'नागिन 4' में नागेश्वरी के रोल में नजर आईं थीं। हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल से की थी। यह सीरियल काफी हिट रहा। हिना खान अब बॉलीवुड में अपने कदम जमा रही हैं। वह 'हैक्ड' मूवी में काम कर चुकी हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.