मुंबई। टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों अपने लुक और सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही हैं। स्टाइल के मामले में हीना अक्सर ही बड़े बड़े स्टार्स को टक्कर देती नजर आती हैं। बात चाहें कान्स फिल्म फेस्टिवल की हो या फिर ग्लैम एंड स्टाइलिश अवॉर्ड की। हिना ने हर जगह अपने लुक से फैंस को फैशन गोल दिया है। इसी के साथ एक्ट्रेस नई फैशनिस्टा बनकर उभरी हैं। इसी बीच हीना का गोल्ड ग्लैम एंड स्टाइल अवॉर्ड्स का लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जहां पहुंचकर हिना ने अपनी ड्रेस और लुक के साथ हर किसी को हैरान कर दिया और तारीफ बटोरने में कामयाब रहीं।
गोल्ड ग्लैम एंड स्टाइल अवॉर्ड्स में हिना खान को टैलियन लेबनानी फैशन डिज़ाइनर Edward Arsouni के डिज़ाइन किए हुए वन शोल्डर ब्लैक एंड वाइट क्रीप गाउन में देखा गया था, जिसमें बोल्ड एंड स्टाइलिश टच को ऐड करने के लिए हाई-थाई स्लिट के साथ एक तरफ फुल स्लीव्स है जबकि दूसरी तरफ कटआउट पैटर्न को जोड़ा गया था।
हिना के लुक के अलावा उनकी ड्रेस भी बखूबी सुर्खियों में बनी हुई है। इस ड्रेस की कीमत चौंकाने वाली है। हिना खान ने जो आउटफिट पहना है उसकी कीमत 1,700 अमेरिकी डॉलर है यानी 1,25,747 रुपए तक है। यह डिज़ाइनर एडवर्ड अरसौनी के स्प्रिंग कलेक्शन 2021 से है, जिसे सीक्वेंस गाउन का नाम दिया गया है।
वहीं, हिना के ओवरऑल लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने इस हाई थाई व्हाइट एंड ब्लैट स्लिट ड्रेस के साथ पार्टेड लेयर्ड बन बनाया था। साथ ही रेड हॉट लिपस्टिक लगाकर एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया था। तस्वीर के वायरल होने के साथ ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स का सिलसिला लगातार जारी है। फैंस हिना के अटायर के साथ-साथ उनकी खूबसूरती की भी जमकर तारीफे कर रहे हैं। वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,'ये हसीना तो बड़ी कातिलाना है।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.