Hina Khan Photo: हिना खान इन दिनों फुल वेकेशन का मजा ले रही हैं। पहले वो काफी दिनों तक मालदीव्स रहीं और अपने फैंस के लिए लगातार सोशल मीडिया पर फोटो करती रहीं। अब वे विनियार्ड्स (अंगूर के बाग) पहुंचीं। हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ पहुंचे थीं।
यहां भी हिना खान के फैशन की सोशल मीडिया पर उनके फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैशन चॉइस के मामले में हिना खान हमेशा सतर्क रहती हैं। अपने ट्रिप फोटोज में भी वे इसे साबित करते रहती हैं।
विनियार्ड्स में बिताए वक्त के साथ उन्होंने कई सारे फोटोज शेयर किए। हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रिप के कई सारे फोटोज शेयर किए. इन फोटोज में वे शानदार ड्रेस और हैट के साथ नजर आ रही हैं।
उनका लुक भी देखते बन रहा है। हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर इस आउटिंग की कई शानदार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अंगूर के बगीचे में अपना ड्रिंक इंजॉय करती दिख रही हैं।
टीवी इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक है हिना खान। कभी, टीवी की सबसे फेमस और पॉप्युलर बहू रही हिना खान अब फिल्मों में भी अपना कदम बढ़ा चुकी हैं।
सनसेट के समय हिना अंगूर के बगान में इंजॉय करती नजर आईं। उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सनसेट, व्यू और वाइन।'
पिछले दिनों हिना को इस इंडस्ट्री में आए 12 साल हो गए और अपनी इस खुशी को उन्होंने अपने फैन्स से भी शेयर किया है। हिना ने इस खास मौके पर लिखा, 'जब पहला मौका मिला तो बहुत खुश थी, लेकिन मैंने कभी ऐसा प्लान नहीं किया था। मैं हमेशा से स्पॉन्टेनियस रही। लेकिन हर कदम पर मैं अगर यह चुन पाई कि मेरे करियर के लिए क्या सही है और क्या गलत, तो इसमें थोड़ी हिम्मत, निरंतरता और प्रतिस्पर्धा की मदद से मैं यह चुन पाई कि मेरे करियर के लिए क्या सही है और क्या गलत।'
हिना ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से शुरू की थी। इस शो में निभाए अक्षरा के किरदार से वह घर-घर मशहूर हो गईं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.