नई दिल्ली: वेब सीरीज पाताल लोक को फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड में बेस्ट सीरीज का खिताब दिया गया है। पाताल लोक में इंस्पेक्टर हाथीराम का रोल निभाने वाले एक्टर जयदीप अहलावत को ड्रामा सीरीज में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है।
जयदीप अहलावत ने इस अवॉर्ड के बाद इंस्टाग्राम पर लिखा, मैं इस अवॉर्ड को एक शख्स को डेडिकेट करना चाहता हूं और वो हैं इरफान सर। जयदीप को अवॉर्ड मिलने पर ओटीटी स्टार्स ने खुशी जताई है और लगातार उन्हें दूसरी सीरीज के स्टार भी बधाईयां दे रहे हैं।
हमारे जैसे एक्टर्स में जिंदा रहेंगे
जयदीप दिवंगत एक्टर इरफान खान को अपना आइडल मानते हैं। जयदीप ने एक इंटरव्यू में कहा था, इरफान खान मरा नहीं करते, वे हमारे जैसे एक्टर्स में जिंदा रहेंगे। जयदीप ने एक किस्सा साझा करते हुए कहा कि मुझे सोशल मीडिया पर एक मीम मिला, जिसमें उपर इरफान सर थे और कह रहे थे कि मेरे जाने के बाद पता नहीं एक्टिंग का क्या हो रहा होगा? नीचे हाथीराम यानी मेरा फोटो लगा था और लिखा था, मैं संभाल लूंगा भाई।
ये मोमेंट मेरे दिल को छू गया। जयदीप का कहना है कि मैं इरफान सर से तीन चार बार मिला था। उनसे लंबी बातचीत हुई, एक बार उन्होंने कहा, जयदीप मेरी जान। हमें अब और अच्छी कहानियां नहीं मिलतीं। हमारे अभिनेता सिर्फ अच्छी कहानियों के लिए प्यासे रहते हैं, अच्छे की प्रतीक्षा करते हैं।
कौन हैं जयदीप अहलावत
जयदीप अहलावत का जन्म रोहतक के नजदीक एक गांव में हुआ। उन्होंने एफटीआईआई से पढ़ाई की है। वे 2008 बैच के स्टूडेंट रहे। शॉर्ट फिल्म नरमीन से शुरुआत करने के बाद 2010 में फिल्म आक्रोश के लिए उन्हें साइन किया गया। इसी साल उन्हें फिल्म खट्टा मीठा में भी काम करने का मौका मिला, जिसने उन्हें सुर्खियां दिलाईं। जयदीप ने लव सेक्स और धोखा, रॉकस्टार, गैंग्स आफ वासेपुर में भी काम किया। उन्हें कमांडो में नेगेटिव किरदार से काफी ख्याति मिली। इसके बाद जयदीप सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए और उन्होंने बेस्ट एक्टर का भी खिताब जीत लिया।
फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड की फुल लिस्ट:
Best Series: Paatal Lok
Best Director (Series): Avinash Arun and Prosit Roy (Paatal Lok)
Best Series (Critics): The Family Man
Best Director (Critics): Krishna DK and Raj Nidimoru (The Family Man)
Best Actor in a Drama Series (Male): Jaideep Ahlawat (Paatal Lok)
Best Actor in a Drama Series (Female): Sushmita Sen (Aarya)
Best Actor in a Drama Series (Critics): Manoj Bajpayee (The Family Man)
Best Actress in a Drama Series (Critics): Priyamani (The Family Man)
Best Actor in a Comedy Series (Male): Jitendra Kumar (Panchayat)
Best Actor in a Comedy Series (Female): Mithila Palkar (Little Things Season 3)
Best Actor in a Comedy Series (Critics): Dhruv Sehgal (Little Things Season 3)
Best Actress in a Comedy Series (Critics): Sumukhi Suresh (Pushpavali Season 2)
Best Actor in A Supporting Role in a Drama Series (Male): Amit Sadh (Breathe: Into The Shadows)
Best Actor in A Supporting Role in a Drama Series (Female): Divya Dutta (Special OPS)
Best Actor in A Supporting Role in a Comedy Series (Female): Neena Gupta (Panchayat)
Best Non-Fiction Original (Series/Special): Times of Music
Best Comedy (Series/Specials): Panchayat
Best Film (Web Original): Raat Akeli Hai
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.