मुंबई: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या क्रिसमस के मौके में कुछ खास अंदाज में नजर आए। उन्होंने अपने फैंस को क्रिसमस विश करने के लिए एक बेहद ही खास अंदाज में दिखे। दरअसल हार्दिक ने अपने बेटे अगसत्स और पार्टनर नताशा स्टेनकाविक के साथ अपने इस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। जो काफी वायरल हुई हैं।
हर्दिक की ये तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। क्योंकि वे इन तस्वीरों में सांता क्लांज़ की पोशाक में नजर आ रहे हैं। हार्दिक ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा ‘मेरे बेटे का पहला क्रिसमिस हार्दिक ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद अपने परिवार के साथ समय बिताते दिख रहे हैं। इससे पहले वे आईपीएल में व्यस्त थे। जिस वजह से वे अपने बेटे से नहीं मिल पा रहे थे। लंबे समय बाद अपने परिवार से मिलने के बाद हार्दिक काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि पिछले साल हार्दिक ने पीठ के निचले हिस्से में सर्जरी करवाई थी। जिस वजह से उन्होंने गेंदबाजी शुरू नहीं की है। वे दोनों सीरीज में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रुप में खेलते दिखाई दिए थे। हार्दिक तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के मेन रन स्कोरर रहे। उन्होंने 105 की औसत से 210 रन बनाए। वे टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके भारत को 2-1 सीरीज जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते दिखाई दिए।
Photos Credit by Instagram
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.