मुंबई। नए साल 2021 की शुरुआत हो चुकी है। साल 2021 को बेहतरीन बनाने के लिए सभी स्टार्स अपने शुभचिंतकों और फैंस को शुभकामनाएं दे रहे हैं। कई बॉलीवुड दीवाज अपनी बोल्ड पिक्चर्स को शेयर कर पहले ही सोशल मीडिया का तापमान काफी ज्यादा बढ़ा चुकी हैं। इसी बीच बॉलीवुड के किंग खान ने भी वीडियो जारी कर अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं।
दरअसल, शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वो 2021 के लिए अपने फैंस को बधाइयां देते नजर आ रहे हैं। एक्टर का ये वीडियो तेजी से वायरल होने के साथ-साथ काफी पसंद भी किया जा रहा है।
3 मिनट और 15 सेकेंड के इस वीडियो को कैप्शन देते हुए SRK ने लिखा है,'यहां आप सभी को सुरक्षित, खुश और समृद्ध 2021 की कामना है।' क्लिप में, दिलवाले एक्टर ने उम्मीद जताई है कि 2021 सभी के लिए बड़ा, बेहतर, उज्जवल और अधिक सुंदर साबित होने वाला है। वीडियो बीटीएस शॉट्स के साथ खुलता है जिसमें किंग खान नीले रंग की साटन शर्ट पहने हुए अपने बालों को सेट करते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद वो कहते हैं,'हाय सब लोग, इस साल का वह समय फिर से है, जब पुराना साल नए के लिए रास्ता बनाता है।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे यकीन है, आप सभी सहमत हैं कि 2020 हर किसी के लिए सबसे खराब साल रहा है।'
इसके साथ ही वीडियो के अंत में शाहरुख खान ने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए कहा कि,'आप सभी मुझे साल 2021 में बड़े स्क्रीन पर देखेंगे। बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों अपने वर्कफ्रंट को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं। साथ ही उन्होंने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म पठान की भी शूटिंग शुरू कर दी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.