LAST UPDATED: Nov. 4, 2020, 12:35 p.m.
बॉलीवुड लवर्स के लिए नवंबर बेहद ही खास महीना होता है, क्योंकि इस महीने में कई बड़े सितारों का जन्मदिन होता है। नवंबर महीने की शुरुआत सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के खास दिन से हुई, वहीं हाल ही में बॉलीवुड के किंग ख़ान का जन्मदिन की बेहद खास तस्वीरें दिखीं। बात आज यानी कि 4 नवंबर की करें तो तब्बू आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। तब्बू से जुड़े ऐसी कई फैक्ट्स हैं जो जो शायद ही उनके फैंस को पता हो।
कहां से हैं तब्बू, क्या है उनका असली नाम ?
तब्बू का जन्म 4 नवंबर 1971 में मुस्लिम परिवार में हुआ। तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। तब्बू ने बचपन से ही स्क्रीन पर काम करना शुरू कर दिया था। पहले उन्होंने साल 1980 में फिल्म 'बाजार' में काम किया फिर 1985 को फिल्म 'हम नौजवान' में काम किया।
पहली बॉलीवुड फिल्म में लग गए थे 8 साल
एक्ट्रेस ने तेलुगु फिल्म 'कूली नं 1' से लीड रोल करना शुरू किया था। फिर बोनी कपूर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'प्रेम' से करियर शुरू किया। इस फिल्म में तब्बू संजय के साथ नजर आईं थीं। हैरानी वाली बात यह है कि इस फिल्म को बनने में 8 साल लग गए थे।
सिंगल क्यों हैं तब्बू ?
बॉलीवुड गलियारा जितना ग्लैमरस दिखता है उतने है गहरे इसमें राज छुपे हैं। बता दें कि तब्बू के सिंगल रहने के पीछे अजय देवगन एक बड़ी वजह हैं। इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स हैं जो सिंगल हैं, लेकिन कभी उन्होंने इस फैसले के पीछे रीजन नहीं बताया, बात तब्बू की करें तो उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके सिंगल रहने के पीछे की वजह अजय देवगन हैं। उन्होंने बताया कि अजय और मैं एक दूसरे को 25 साल से जानते हैं। अजय मेरे कजिन समीर आर्य के पड़ोसी और अच्छे दोस्त हुआ करते थे। तभी से हमारी दोस्ती की शुरुआत भी हो गई थी।
तब्बू ने आगे बताया कि जब वे छोटी थीं तो समीर और अजय मुझ पर नजरें रखा करते थे। मेरा पीछा करते थे और कोई लड़का मुझसे बात करने की कोशिश करता तो उसको धमकी दिया करते थे। मैं आज तक इसी वजह से कुंवारी हूं।
तब्बू से जब यह पूछा गया था कि शादी की जिम्मेदारी अजय देवगन के कंधों पर हैं ? इसपर हंसते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मैं हर दूसरे दिन अजय को फोन करती हूं कि वो मेरे लिए लड़का ढूंढे। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि इंडस्ट्री में वे किसी मेल एक्टर पर विश्वास करती हैं वो वह सिर्फ अजय देवगन हैं।
दोनों दोस्त रियल के साथ रील लाइफ में भी साथ दिखे हैं। दोनों ने 'विजयपथ', 'हकीकत', 'दृश्यम', 'गोलमाल अगेन', 'दे दना दन' फिल्म साथ में की है। बता दें कि शुरुआत में दोनों का नाम एक दूसरे के साथ जोड़ा गया था। इस मामले में कई अफवाहें भी उड़ी थीं, लेकिन वे सब तब झूठ साबित हुई जब अजय ने अपने प्यार काजोल से शादी की थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.