---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan Birthday) आज (22 मई) को एक साल और बड़ी हो गई हैं। सुहाना के 22वें जन्मदिन पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और बधाईयां मिल रही हैं। इस बीच उनकी मां गौरी खान ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटी की एक प्यारी सी तस्वीर साझा कर जन्मदिन की बधाई दी है। गौरी ने सुहाना की एक खूबसूरत और अनदेखी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बर्थडे गर्ल'।
और पढ़िए - Cannes 2022 में जलवा बिखेर भारत वापस लौटीं ऐश्वर्या राय बच्चन, पति और बेटी संग हुईं स्पॉट
पिक्चर में, सुहाना गुलाबी रंग के प्रिंटेड शर्ट और गुलाबी पैंट में देखी जा सकती हैं। उन्होंने लाइट मेकअप के साथ कानों में हूप्स और मैचिंग हील्स के साथ अपना लुक कम्पलीट किया, जिसमें वो काफी सुंदर दिख रही हैं। गौरी द्वारा पोस्ट साझा किए जाने के तुरंत बाद, उनके दोस्तों ने भी कमेंट कर शुभकामनाओं की बाढ़ ला दी। सुहाना ने भी मां की पोस्ट पर इमोजी के जरिए प्रतिक्रिया दी।
दूसरी ओर सुहाना की गर्ल गैंग ने भी बेस्टी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday wishes Suhana Khan birthday) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सुहाना के साथ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। अनन्या ने सेम पोज में दो तस्वीरें साझा की हैं। इनमें पहली तस्वीर अब की है, जिसमें वो सुहाना को गले लगाती देखी जा सकती हैं।
जबकि दूसरी तस्वीर सेम पोज में बच्चन के दिन की है। इसमें भी अनन्या सुहाना को गले लगाती हुई देखी जा सकती हैं। पिक्चर पर एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है, जिसमें अनन्या ने सुहाना को बेस्टेस्ट गर्ल बताया है।
दूसरी ओर शनाया कपूर (Shanaya Kapoor wishes Suhana Khan Birthday) ने भी सुहाना खान के जन्मदिन पर एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों को शांत जगह पर चिल करते हुए देखा जा सकता है। सुहाना और शनाया दोनों ही शॉर्ट एंड कैजुअल ड्रेस में देखी जा सकती हैं। आंखों पर दोनों ने सनग्लासेज कैरी कर रखा है। सुहाना के हाथ में ड्रिंक का ग्लास भी देखा जा सकता है, जिसमें स्ट्रॉ लगा नजर आ रहा है। इस तस्वीर के साथ शनाया ने कैप्शन दिया है, 'दिल से बहनें' और साथ में हार्ट इमोजी भी ड्रॉप किया है।
22वें जन्मदिन पर सुहाना एक एक्ट्रेस बनने की राह पर अग्रसर हैं। वो जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज के जरिए बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हाल ही में फिल्म का छोटा टीजर सामने आया था, जिसमें सुहाना के साथ स्टार किड खुशी कपूर और अगस्त्या नंदा भी नजर आए थे।
टीज़र को साझा करते हुए, गौरी खान ने लिखा, "बधाई... सभी अद्भुत बच्चों और #TheArchies की टीम को शुभकामनाएं। और इस यात्रा के माध्यम से उनका मार्गदर्शन करने के लिए @zoieakhtar से बेहतर कौन हो सकता है !! आपने इसे @ suhanakhan2 किया !! !!!!!"
और पढ़िए - Badshah ने घर की बालकनी में लोटपोट हो किया डांस, यूजर बोला- आप तो शक्ति कपूर...
दूसरी ओर किंग खान ने भी टीज़र साझा करते हुए अपनी बच्ची को सलाह दिया। उन्होंने लिखा, "याद रखें सुहाना खान आप कभी भी परफेक्ट नहीं होंगी... लेकिन खुद होना उसके सबसे करीब है। एक एक्टर के रूप में दयालु और देना... .आपका जो हिस्सा पर्दे पर पीछे छूट जाता है, वो हमेशा आपका रहेगा....आप बहुत आगे बढ़ चुके हैं..बच्चे...लेकिन लोगों के दिल की राह अनंत है... आगे बढ़ो और ज्यादा से जितना हो सके मुस्कुराओ। अब रोशनी होने दो....कैमरा और एक्शन! एक और एक्टर को साइन किया है।"
सुहाना खान की पहली फिल्म द आर्चीज की बात करें तो यह अगले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह लोकप्रिय कॉमिक द आर्चीज का हिंदी रूपांतरण है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.