मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान और रोमांटिक फिल्मों के बादशाह शाहरुख खान सोमवार को अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। शाहरुख का जन्म 2 नवंबर, 1965 को दिल्ली में हुआ था, इसके बाद पर्दे पर कदम रखते हुए एक्टर ने फिल्म 'दीवाना' के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। शाहरुख की फिल्में और उनके कुछ डायलॉग्स आज भी फैंस के जहन में छाए हुए हैं, कुछ बेहतरीन डायलॉग्स के जरिए एक्टर लोगों के दिलों पर राज करते हैं। चलिए आपको शाहरुख खान के वो 10 बेहतरीन डायलॉग्स बताते हैं, जो उन्हें औरों से अलग और सबसे ज्यादा खास बनाते हैं।
'बाबूजी ने कहा गांव छोड़ दो, सब ने कहा पारो को छोड़ दो, पारो ने कहा शराब छोड़ दो, आज तुमने कह दिया हवेली छोड़ दो, एक दिन आएगा जब वो कहेंगे, दुनिया ही छोड़ दो।' -देवदास
'कभी-कभी जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है, और हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं।'-बाजीगार
'बड़े-बड़े शहरों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं, सेनोरिटा।' -दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
'एक तरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है... औरों के रिश्तों तरह ये दो लोगों में नहीं बटती... इसपे सिर्फ मेरा हक है।'-ए दिल है मुश्किल
'माई नेम इज खान और आई एम नॉट ए टेररिस्ट।' -माई नेम इज खान
'इतनी सिद्दत से मैने तुम्हें पाने की कोशिश की है, कि हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की कोशिश की है. कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो, तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने की कोशिश में लग जाती है।' -ओम शांति ओम
'डॉन्ट अंडरएस्टिमेट द पावर ऑफ ए कॉमन मैन।' -चेन्नई एक्सप्रेस
'हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है.. और प्यार... एक बार ही होता है।' -कुछ कुछ होता है
'राहुल, नाम तो सुना होगा।' -दिल तो पागल है
'सच्ची मोहब्बत को पहचानने के लिए लिए आंखों की नहीं, दिल की जरूरत होती है।' -डर
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.