मुंबई: मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी आज अपना 42 वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 2 फरवरी 1972 को मैंगलौर में हुआ। बता दें कि शमिता कई हिट फिल्मों का हिस्सा तो रहीं, लेकिन उनका फिल्मी करियर कुछ खास साबित नहीं हुआ। शमिता ने एक पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि डेब्यू के बाद उन्होंने गलत फिल्में साइन कीं।
शमिता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्हें बचपन से ही फैशन का शौक था। इसलिए उन्होंने मुंबई के एसएनडीटी कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया। उन्होंने कुछ समय तक मनीष मल्होत्रा के साथ भी काम किया। शमिता को कुछ नया सीखना हमेशा से पसंद था इसलिए उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स भी किया। इस फील्ड को और अच्छे से जानने के लिए वे लंदन गई। वहां से उन्होंने सेंट्रल मार्टिन्स एंड इंचाइल्ड स्कूल से डिजाइनिंग सीखी।
लव अफेयर
रिपोर्टस के मुताबिक शमिता शेट्टी और मनोज बाजपेयी के बीच अफेयर की खबरें सामने आईं थीं। इसके अलावा हरमन बावेजा और आफताब शिवदासानी के साथ अफेयर के चर्चे रहे हैं। शमिता ने 'मोहब्बतें' फिल्म में छोटी ड्रेस और किसिंग सीन की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहीं।
सुपर हिट आइटम सॉन्ग
शमिता का भले भी फिल्मी करियर हिट न रहा हो, लेकिन उनके गाने आज भी खूब धूम मचाते हैं। 'मेरे यार की शादी है', 'शरारा शरारा' जैसे आइटम गाने ने उनकी एक अलग पहचान बना दी है। फिल्म 'साथिया' से उन्हें काफी पहचान मिली। इसके साथ ही फिल्म 'जहर', 'फरेब', 'बेबफा', 'कैश', 'मोहब्बत हो गई है तुमसे', 'हे बेबी' जैसी अन्य हिट फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वे वेब शो 'ब्लैक विडोज' में नजर आ चुकी हैं।
फेक इंडस्ट्री को लेकर आईं सामने
हाल ही में शमिता का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- बॉलीवुड इंडस्ट्री नकली दुनिया है, सावधानी न बरती तो आप यहां खो सकते हैं। वहीं शमिता ने आगे कहा कि 2020 उनके करियर के लिए अच्छा था और इसने इस बात का भी एहसास दिलाया कि जब आप अकेले होते हैं तो आप फंसा सा महसूस करते हैं। ऐसे में आपके पास कितना पैसा है ये मायने नहीं रखता। कुछ भी आपको इस स्थिति से बाहर नहीं निकाल पाता।
हालांकि लॉकडाउन में शमिता ने अपने परिवार के साथ क्वाविटी टाइम बिताया इस दौरान उनकी कई फोटोज सामने आईं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.