मुंबई। दिल्ली में जन्में शाहरुख आज अपना 55 वां जन्मदिन मना रहे हैं। बात उनके बर्थडे विश की करे तो देश-दुनिया में उनके करोड़ो फैंस हैं। जो उन्हें विश कर रहे हैं। बॉलीवुड के किंग ख़ान कहे जाने वाले शाहरुख की जिंदगी खुली किताब के जैसे है। बात उनके बचपन की हो या लव, करियर की उन्होंने अपनी जिंदगी का हर पल अपने फैंस के साथ साझा किया है। शाहरुख के इस खास दिन पर हम बताते हैं आपको उनकी जिंदगी से जुड़े वो राज।
डेविल स्माइल से हैं फेमस
शाहरुख ख़ान का मिजाज हमेशा से हंसी मजाक का रहा है। बचपन से ही शाहरुख का यही अंदाज रहा है। 5 साल उम्र में उन्होंने स्कूल जाना शुरू कर दिया था। बता दें कि किंग ख़ान की स्माइल के फैन अभी से नहीं हैं, बल्कि बचपन से ही उनकी स्माइल लोगों को आकर्षित करती आई है। स्कूल के दिनों में उनकी टीचर्स उनकी स्माइल को डेविल स्माइल कहती थीं।
बहुत पजेसिव बॉयफ्रेंड थे शाहरुख
चार्मिंग तो शाहरुख हमेशा से ही थे। बड़े होते-होते उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर बना लिया। शुरुआत में उन्होंने सीरियल में काम करना शुरू किया। उनका पहला सीरियल फौजी था जो 1989 में आया था। उसके बाद सर्कस 1989-1990 शाहरुख ने अपने करियर में कई सीरियल किए हैं।
सीरियल की शूटिंग के दौरान उन्हें एक लड़की से बेइंतहां प्यार हो गया, वो लड़की थी गौरी ख़ान। दोनों को ही शुरुआत में परेशानी हुई, फिर धीरे-धीरे गौरी शाहरुख के प्यार में पड़ ही गईं। एक बार हुआ कुछ ऐसा की गौरी शाहरुख से गुस्सा होकर उन्हें बिना बताए मुंबई चली गईं। शाहरुख भी उनके प्यार में दीवाने थे बिना गौरी का आता-पता जानें उन्हें ढूंढने पहुंच निकल पड़े। रात भर तो बेंच पर सोए अगले दिन पास में ही ताज होटल में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। वे गए नहाए तैयार हुए और गौरी की तलाश में जुट गए। धीरे-धीरे उनके पैसे खत्म हो गए। मुंबई में कुछ और दिन रुकने के लिए उन्हें उनका सबसे कीमती कैमरा बेचना पड़ गया, लेकिन वे बिना गौरी से मिले लौटने को तैयार नहीं थे। फिर एक दिन गोराई बीच से लौटने हुए शाहरुख को गौरी मिलीं।
3 बार हुई थी शाहरुख और गौरी की शादी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख और गौरी ने अपनी शादी पहले कोर्ट में रजिस्टर करवाई थी। इसके बाद 26 अगस्त 1991 में दोनों ने निकाह किया था। इसके बाद 25 अक्टूबर 1991 दोनों ने हिन्दू रीति रिवाज से शादी की थी। बता दें कि गौरी पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। दोनों के शादी के फैसले पर सवालों की लाइन लग गई थी।
शादी के खिलाफ थे गौरी के पिता
फिल्म पत्रकार की एक किताब King of Bollywood : Shah Rukh Khan and the Seductive World of Indian Cinema के मुताबिक गौरी के पिता रमेश छिब्बर को दोनों का रिश्ता बिल्कुल मंजूर नहीं था। वे इस शादी के सख्त खिलाफ थे।
दरअसल बात कुछ ऐसी थी कि गौरी के पिता रमेश छिब्बर पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के साथ काम कर चुके थे। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को काफी नजदीक से देखा था। ऐसे में वे शाहरुख की एक्टिंग करियर के खिलाफ थे।
जब गौरी के भाई ने तान दी थी शाहरुख़ पर बंदूक
किताब के मुताबिक गौरी के भाई यानी कि विक्रांत ने शाहरुख पर बंदूक तान दी थी। वहीं गैरी की मां सविता छिब्बर भी इस रिश्ते के खिलाफ थीं।
सविता छिब्बर थीं शाहरुख के सीरियल की फैन
बता दें कि फिल्मों में आने से पहले शाहरुख टीवी सीरियल्स में काम किया करते थे। उनका एक टीवी सीरियल था 'फौजी' जो काफी फेमस हो गया था। कई लोग उनके सीरियल को पसंद किया करते थे। जिसमें से एक सविता छिब्बर भी थीं। माना यह भी जाता है कि सविता ने दोनों के रिश्ते के लिए ज्योतिष से भी मिली थीं।
कैसे किया था शाहरुख ने गौरी को प्रोपोज
मुश्ताक शेख द्वारा लिखी गई बायोग्राफी 'शाहरुख केन' के मुताबिक शाहरुख गौरी को घर छोड़ने गए थे। उनके गाड़ी से उतरते ही शाहरुख ने सीधे कहा कि मैं तुमसे शादी करूंगा और इतना कहने के बाद बिना गौरी का जवाब सुने शाहरुख वहां से चले गए।
खास बात यह है कि जब शाहरुख गौरी की आंटी से मिलने गए थे तो उन्हें इंप्रेस करने की पूरी कोशिश की थी। उन्होंने अपने तमाम सर्टिफिकेट दिखाए थे। साथ ही शाहरुख ने यह भी कह दिया कि मैं गौरी की पसंद करता हूं और इसके लिए में हिन्दू धर्म अपनाने को तैयार हूं। शादी के समय उनका नाम जितेंद्र कुमार तुली रखा गया था। क्योंकि गौरी की मां को शाहरुख जितेंद्र की तरह दिखते थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Google News.