मुंबई। 8 फरवरी को गजलों के राजा और सुरों के महारथी जगजीत सिंह का जन्मदिन हैं। जगजीत सिंह के मखमली गजलों ने फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। जिसे सुनकर फैंस आज भी उनकी यादों को ताजा कर लेते हैं। 8 फरवरी 1941 को राजस्थान के गंगानगर में जगजीत सिंह (Jagjit Singh Birthday) का जन्म हुआ था। जिन्होंने साल 2011 में अपनी मखमली आवाज से सबको दीवाना बनाकर दुनिया को अलविदा कह दिया। आज गजल सम्राट के जन्मदिन के मौके पर हम आपके लिए उनके 5 सबसे रूहानी गजलों को पेश करने वाले हैं।
झुकी झुकी सी नज़र बे-करार है कि नहीं / कैफ़ी आज़मी
झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं
तेरे बारे में जब सोचा नहीं था / मेराज फ़ैज़ाबादी
तेरे बारे में जब सोचा नहीं था
मैं तन्हा था मगर इतना नहीं था
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो / कैफ़ी आज़मी
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो
क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो
हर तरफ़ हर जगह बे-शुमार आदमी / निदा फ़ाज़ली
हर तरफ़ हर जगह बे-शुमार आदमी
फिर भी तन्हाइयों का शिकार आदमी
ठुकराओ अब कि प्यार करो मैं नशे में हूँ / शाहिद कबीर
ठुकराओ अब कि प्यार करो मैं नशे में हूँ
जो चाहो मेरे यार करो मैं नशे में हूँ
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.