---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म 'गहराइयां' (ge अब जल्द ही रिलीज होने को है। ऐसे में फिल्म के स्टार कास्ट जोरों से प्रमोशन में लगे हुए हैं। इसी बीच सोमवार को शकुन बत्रा अपने लीड कलाकार के साथ मुंबई में फिल्म प्रमोशन करते दिखे।
इस प्रमोशन ईवेंट को एक ओपन स्पेस रखा गया था, जहां सभी कलाकार एक से बढ़कर स्टाइलिश और ग्लैमरस अवतार में दिखे। एक तरफ दीपिका ने स्टाइलिश हॉल्टर नेक ड्रेस किया, जो साइड स्लिट है। दूसरी ओर अनन्या पांडे को ब्राउन कलर के लेदर ब्रालेट और बेज कलर के ट्राउजर में स्पॉट किया गया।
और पढ़िए -'भाव खा रही है': रुक कर पोज ना देने पर पैप्स ने लगाई Palak Tiwari की क्लास, Watch Video
वहीं सिद्धांत को फॉर्मल्स वीयर में देखा गया। ये सभी स्टार्स बेहद शानदार और खूबसूरत नजर आ रहे थे। प्रमोशन के दौरान सेलेब्स पैपराजी के लिए पोज देते दिखाई दिए, तभी अनन्या पांडे पर उनका स्टाइल भारी पड़ता दिखाई दिया। दरअसल, हुआ यूं कि खुली जगह पर जोर की हवा चलने लगी, जिसके बाद ठंड के मारे उनकी हालत खराब होने लगी। साथ ही वो अपनी ड्रेस को लेकर भी थोड़ी एम्बैरेस होती नजर आईं।
अपनी एक्ट्रेस को कैमरे के सामने असहज होता देख सिद्धांत ने फट से अपना कोट निकाला और ठंड से ठिठुर रहीं अनन्या को पहना दिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल होता जा रहा है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.