---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiwadi) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म के प्रमोशन में जोरों शोरों से लगीं आलिया भट्ट को समीक्षकों से खूब वाह वाही मिली, अब फैंस की ओर से भी फिल्म को ताबड़तोड़ प्यार मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन्स पर नजर डालें तो कोरोना महामारी के बाद थिएटर में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। पहले दिन 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiwadi Collection Day 1) ₹10.50 करोड़ की ओपनिंग कमाई करने के बाद दूसरे दिन भी अच्छी वृद्धि दर्ज की गई है।
संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन्स में बनी फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले दिन की धांसु कमाई के बाद दूसरे दिन (Gangubai Kathiwadi Collection Day 2) इसने कथित तौर पर लगभग ₹13 करोड़ की कमाई की। ये बढ़ोत्तरी 30% से अधिक की वृद्धि है और कुल मिलाकर फिल्म ने दो दिनों में अनुमानित ₹23.50 करोड़ की कमाई कर ली है।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiwadi) की कमाई के आंकड़े को जारी करते हुए लिखा, 'गंगूबाई काठियावाड़ी की कमाई में दूसरे दिन गजब की तेजी देखने को मिली है। टियर-2 सिटी जो कि पहले दिन कमाई के मामले में खास खेल नहीं दिखा सके थे, दूसरे दिन उन्होंने भी पार्टी को जॉइन किया है।' इतना ही नहीं उनका कहना है कि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है। इसका मतलब ये कि जिन लोगों ने फिल्म देख ली उनके मुंह से फिल्म की प्रशंसा सुनकर दूसरे भी फिल्म देखने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।
इस बीच, आलिया अभी भी फिल्म के प्रमोशन में जोरों पर जुटी हुई हैं। इतना ही नहीं वो शुक्रवार को थिएटर के बाहर ऑडियंस की प्रतिक्रिया देखने के लिए पहुंच गईं थीं। उन्होंने फिल्म को लेकर किसी भी विवाद में फंसने से भी इनकार किया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.