नई दिल्ली: केबीसी 12 में आईपीएस मोहिता शर्मा ने एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं। हालांकि अगले हफ्ते प्रसारित होने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि वे 7 करोड़ रुपए जीत पाने में कामयाब होती हैं या नहीं। मोहिता शर्मा केबीसी के इस सीजन की दूसरी प्रतिभागी और पहली आईपीएस हैं, जो एक करोड़ जीत पाने में कामयाब हुई हैं। अगला सीजन 16-17 नवंबर को प्रसारित होगा।
केबीसी के प्रोमो में वह कहती हुई दिखाई देती हैं, मुझे साबित करना था कि मैं यहां तक पहुंच सकती हूं। एक पुलिसकर्मी अपनी नॉलेज से कितना कामयाब हो पाता है। वह कहती हैं कि वह इसलिए भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हैं, क्योंकि उनका मानना है कि अगर वो अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो लोग कहेंगे कि सर्विस में कैसे कैसे लोग हैं।
मुझे यही सब साबित करना था। आईपीएस मोहिता शर्मा की जर्नी से अमिताभ बच्चन भी इतने प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने उन्हें ट्वीटर पर फॉलो करना भी शुरू कर दिया है।
आइए जानते हैं कौन हैं मोहिता शर्मा...
मोहिता शर्मा 2017 बैच की आईपीएस हैं। उन्हें जम्मू कश्मीर कैडर मिला है। वे बारी ब्राह्मण पुलिस स्टेशन सब डिविजनल पुलिस अधिकारी हैं। मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वालीं मोहिता अपने माता पिता की इकलौती संतान हैं। मोहिता की पढ़ाई डीपीएस दिल्ली द्वारका से हुई है और आगे की पढ़ाई भारती विद्यापीठ से। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच में इंजीनियरिंग की है। उनके पिता मारुति में कार्यरत रहे हैं। मोहिता की प्रोफाइल पर पैशन के तौर पर शेफ और सिंगर लिखा हुआ है। यानी उन्हें खाना बनाना और सिंगिंग करना काफी पसंद है।
पांचवीं बार में बनीं आईपीएस
मोहिता शर्मा के पति भी कई साल से केबीसी में जाने के लिए कोशिश कर रहे थे, इसलिए उन्होंने पत्नी को एप के जरिए केबीसी में जाने के लिए कहा। मोहिता कुछ सवालों का जवाब देकर केबीसी की हॉट सीट तक और फिर एक करोड़ जीतने में कामयाब हुईं। वैसे मोहिता की आईपीएस बनने की जर्नी भी दिलचस्प रही है। 30 साल की मोहिता की पांचवें प्रयास में 232 रैंक आई थी।
मोहिता ने जनरल स्टडीज के लिए इंटरनेट पर भरोसा किया। हालांकि इंटरनेट पर बहुत सारी जानकारी उपलब्ध है, जिसे कभी-कभी काफी प्रैशर महसूस किया जा सकता है। इससे बचने के लिए वह उन आर्टिकल की सूची बनाती थीं, जिन्हें वह वीकेंड में पढ़ने वाली थी। हर रविवार को वह 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थी और उन लेखों पर नोट्स बनाती। हर बार प्रयास से उनके मन में न केवल कॉन्फिडेंस आया बल्कि उन्होंने हर बार की गलतियों से सबक सीखा और आगे बढ़ींं
अक्टूबर 2019 में उन्होंने आईएफएस रुशल गर्ग से शादी की है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.