दीपक दुबे, मुंबई: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। इस फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। साथ ही इस फिल्म को बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली डायरेक्टर कर रहे हैं। फिल्म को लेकर अब एक बुरी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक फिल्म पर गंगूबाई के परिवार वालों ने आपत्ति जताते हुए बॉम्बे सिटी सिविल कोर्ट में हुसैन जैदी, संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट के खिलाफ 22 दिसंबर को मुकदमा दायर किया है।
खबरें तो ये भी हैं कि इस मामले पर 7 जनवरी 2021 तक तीनों सेलेब्स को जवाब देने का समय दिया गया है। ये फिल्म मशहूर लेखक हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर बनाई जा रही है। वहीं इस मुकदमे के बाद फिल्म पर मुसीबतों के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। 'गंगुबाई काठियावाड़ी' से आलिया का फर्स्ट लुक भी काफी पहले आउट हो चुका है। जो कि एक ब्लैक एंड वाइट पिक्चर है। तस्वीर में आलिया की लाल बिंदी आकर्षण का केंद्र है। वहीं दूसरी तस्वीर में सलवार सूट पहने और चोटी गूंथे आलिया एकदम ही अलग लग रही हैं।
माना जा रहा है कि आलिया भट्ट के लिए यह फिल्म उनके करियर की अलग फिल्म होगी। इस फिल्म में वो गैंग्स्टर के रोल में हैं और एक एक्ट्रेस के लिए ये किरदार काफी चैलेंजिंग हो सकता है। इसके अलावा यह पहली बार है जब आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की हीरोइन बनी हैं।
कहा जा रहा है ये फिल्म ड्रामा फिल्म है। इसमें कोई डबिंग नहीं होगी, फिल्म की शूटिंग के वक्त आलिया जो डायलॉग बोलेंगी वही फाइनल होगा। फिल्म में गाने होंगे लेकिन आलिया किसी भी गाने को लिपसिंक करती या इस फिल्म में डांस करती नहीं दिखेंगी। गाने बैकग्राउंड में बजेंगे। अब आगे देखना होगा कि आलिया के कितने रूप देखने को मिलते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.