मुंबई। केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से सभी सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दे दी है। इतना ही नहीं बॉलीवुड लवर्स के लिए खुशखबरी तो यह है कि अब जल्द ही सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज होने वाली हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार ने बताया कि '83' फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज कर दी जाएगी। जबकि अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी के लिए इंतजार करना होगा।
फिल्म सूर्यवंशी 2021 में रिलीज की जाने की बात सामने आई है। उन्होंने आगे कहा, हम निश्चित तौर पर सूर्यवंशी के लिए फिल्म 83 की रिलीज डेट नहीं बदलेंगे। यह बात साफ है कि 83 क्रिसमस के मौके पर ही रिलीज की जाएगी, बात रही सूर्यवंशी की तो उसके लिए हम, निर्देशक और अभिनेता से मिलकर तारीख तय करेंगे। वैसे उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म अगले साल जनवरी या मार्च में रिलीज हो सकती है।
शिबाशीष सरकार ने नुकसान के बारे में भी बताया कि 'ये बड़ी फिल्में हैं। इसलिए इसमें जो रिवेन्यू होगा इससे नुकसान की भरपाई हो जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि स्थिति के समान होने पर फिल्में रिलीज की जाएंगी। फिल्म 83 और सूर्यवंशी शुरूआती फिल्में होंगी।'
बता दें कि सूर्यवंशी रोहित शेट्टी की कॉप सीरीज की चौथी फिल्म होगी। इससे पहले सिंघम, सिंघम 2 और सिंबा आ चुकी है। सिंघम और सिंघम 2 में रोहित शेट्टी ने अजय देगवन के साथ और सिंबा में रणवीर सिंह के साथ काम किया है। तीनों ही फिल्मों को दर्शकों को काफी प्यार मिला है। अब सूर्यवंशी में रोहित शेट्टी फिर वही कमाल दिखाने को एक बार फिर तैयार हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.