---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। 'कान्स 2022' (Cannes 2022) की शुरुआत हो चुकी है। दो साल बाद ऑर्गेनाइज हुए इस इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जूरी का हिस्सा बनी हैं। वहीं '75 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल' (75th Cannes Film Festival) में भारत पहली बार कंट्री ऑफ ऑनर के रूप में फेस्टिवल में हिस्सा ले रहा है। इस फेस्टिवल में भारत की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल गया है, जिसका नेतृत्व केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कर रहे हैं। वहीं, दीपिका के बाद रेड कार्पेट से एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का भी लुक सामने आ गया है, जिसमें वो अपने ग्लैमरस अंदाज से सबको घायल करती नजर आ रही हैं।
और पढ़िए – Cannes 2022: कान्स डेब्यू के साथ ही रेड कार्पेट पर छाईं उर्वशी रौतेला, लुक-खूबसूरती सब ऑन टॉप
तमन्ना भाटिया ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना 'कान्स 2022' लुक (Tamannaah Bhatia Cannes 2022 Look) साझा किया है। इन पिक्चर्स में एक्ट्रेस मोनोक्रोम बॉडी हगिंग ब्लैक एंड व्हाइट गाउन में बेहद हसीन लग रही हैं। इस दौरान उन्होंने डायमंड ईयररिंग्स पहनी है, जो उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है। तस्वीरों में तमन्ना अपने अंदाज और अलग-अलग शानदार पोज से फैंस का दिल जीतती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस को कभी फ्रंट प्रोफाइल, कभी साइड लुक तो कभी कार के पास खड़ा होकर स्टनिंग पोज देते देखा जा रहा है।
बताते चलें कि दीपिका के साथ जूरी मेंबर्स में कान्स फिल्म फेस्टिवल डायरेक्टर Thierry Fremaux, यूएस फिल्म डायरेक्टर और जूरी मेंबर के ऑफिशियल सिलेक्शन Jeff Nichols, ब्रिटिश ऐक्ट्रेस Rebecca Hall, इटालियन ऐक्ट्रेस Jasmine Trinca शामिल हैं। वहीं, इस बार भारत से ए.आर रहमान, मामे खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नयनतारा, पूजा हेगड़े, प्रसून जोशी, आर माधवन, रिकी केज, शेखर कपूर, तमन्ना भाटिया और वाणी त्रिपाठी जैसे सितारे कान्स के रेड कार्पेट पर अपनी प्रेंजेस से सबको हैरान करते देखे जाने वाले हैं।
और पढ़िए – Urfi Javed के टी-शर्ट पर लिखा ट्रोलर्स के लिए खास मैसेज, बोलीं- 'इंडस्ट्री मेरे बाप की....
बता दें कि साल 2019 में कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) 14 मई से लेकर 25 मई के बीच आयोजित किया था। वहीं इस बार ये फेस्टिवल 17 मई से लेकर 28 मई तक चलने वाला है। इस इवेंट में दो टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान और हेली शाह (Helly Shah) के भी शामिल होने की खबरें हैं। एक-एक कर इवेंट से वायरल हो रही तस्वीरें फैंस के बज को हाई करती नजर आ रही हैं।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.