मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। भारत में हो रहे किसान आंदोलन पर टिप्पणी कर कंगना रनौत जबरदस्त ट्रोल हो रही हैं। बीते दिन एक्ट्रेस कंगना रनौत और पंजाबी सिंगर, एक्टर दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर पर काफी तकरार देखने को मिली। ट्विटर पर छिड़ी जंग को देखते हुए अब इसमें मीका सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने बुजुर्ग महिला की पिक्चर ट्वीट कर कंगना रनौत पर जमकर निशाना साधा है।
मीका सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से बुजुर्ग महिला की तस्वीर शेयर कर लिखा है,'मेरे मन में कंगना रनौत के लिए बहुत सम्मान था, उनके ऑफिस में तोड़फोड पर मैंने उनका समर्थन किया था। मुझे अब लगता है कि मैं गलत था, कंगना रनौत एक महिला होने के नाते आपको बुजुर्ग महिला का कुछ सम्मान देना चाहिए। अगर तुम में थोड़ा सा शिष्टाचार है तो माफी मांगो। शर्म आती है तुम पर। '
दरअसल, एक्ट्रेस ने किसान विरोध और बिलकिस बानो में एक महिला प्रदर्शनकारी की तस्वीरें ट्वीट करते हुए ये दावा किया था कि 'वह' इस मोर्चे में महज 100 रुपए के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। कंगना रनौत ने किसान प्रोटेस्ट में शामिल बुजुर्ग किसान दादी को शाहीन बाग की बिलकिस बानो बताया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा। हालांकि लोगों के निशाने पर आने के बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है। लेकिन कंगना को ऐसा करना काफी भारी भी पड़ गया है।
हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने किसान दादी का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था - कंगना सबूत के साथ ये सुन लो। बंदा इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए। फिर क्या था, एक के बाद एक ट्वीट हुए, जिसमें दोनों ने जमकर भड़ास निकाली।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.