---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) सोमवार, 21 फरवरी को अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन्स (Farhan Shibani Pre Wedding Functions) शुरू हो चुके हैं। 17 फरवरी को कपल की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी पूरी हुई। इस फंक्शन में तमाम सितारों ने शिरकत की। आइए अब इस कपल की वेडिंग का ड्रेस कोड और शादी में शिरकत करने वाले मेहमानों के नाम जान लेते हैं।
ड्रेस कोड
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर अपनी शादी (Farhan Shibani Wedding) को साधारण रखना चाहते हैं। इसीलिए दोनों ने अपने गेस्ट्स को सिंपल लुक में आने को कहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो फरहान-शिबानी की शादी में शिरकत करने वाले मेहमान पेस्टल और सफेद जैसे रंग के कपड़े पहनकर आएंगे। साथ ही शादी में किसी तरह का कोई शोर-शराबा नहीं होगा।
गेस्ट लिस्ट
फरहान-शिबानी की शादी को लेकर पहले ही ये बात साफ हो गई थी कि इसमें बस गिने-चुने लोग ही शामिल होंगे। जिसके बाद से कपल के फैंस को गेस्ट लिस्ट जानने की एक्साइटमेंट थी। हालांकि, अब इस स्टार वेडिंग की गेस्ट लिस्ट (Farhan Shibani Wedding Guest List) सामने आ चुकी है। जिसके मुताबिक, इस सिंपल शादी में रिया चक्रवर्ती, मेयांग चांग, गौरव कपूर, समीर कोचर, मोनिका डोगरा और रितेश सिदवानी शामिल होने वाले हैं। वहीं, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी फरहान के करीबी हैं, लेकिन अबतक ये साफ नहीं हो सका है कि ये स्टार शादी का हिस्सा बनेंगे या नहीं। ओवरऑल इस सीक्रेट वेडिंग में लगभग 50 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है।
प्री-वेडिंग फंक्शन्स
17 फरवरी को कपल की हल्दी-मेंहदी सेरेमनी हुई थी। जिसमें शिबानी दांडेकर की बहन अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) और खास दोस्त जैसे रिया चक्रवर्ती, अमृता अरोड़ा समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे। यूं तो कपल ने इन फंक्शन्स को चकाचौंध से दूर रखने की तमाम कोशिश की। बावजूद इसके भी इन रस्मों से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।
दूसरी दुल्हन बनेंगी शिबानी दांडेकर
शिबानी दांडेकर, फरहान अख्तर की दूसरी दुल्हन बनेंगी। एक्टर ने साल 2000 में अधूना भबानी से शादी की थी। हालांकि 17 साल बाद उन्होंने साल 2017 में अधूना को तलाक दे दिया। वहीं, अब साल 2022 की 21 फरवरी को एक्टर अपनी लिव इन पार्टनर शिबानी दांडेकर संग ब्याह रचाने जा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.