---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बी-टाउन का पॉपुलर रोमांटिक कपल फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) फाइनली शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। अपने खास पोस्ट और ग्रैंड वेकेशन के जरिए फैंस को कपल गोल देने वाला ये जोड़ा 21 फरवरी को सिविल सेरेमनी में शादी करने वाला है। वहीं, अब खबरें हैं कि फरहान और शिबानी उससे पहले ही यानी 19 फरवरी को ब्याह रचाने जा रहे हैं।
होगी महराष्ट्रियन वेडिंग
खबरों के मुताबिक, फरहान और शिबानी (Farhan Shibani Wedding) सिविल सेरेमनी से पहले 19 फरवरी को महाराष्ट्रियन वेडिंग करेंगे। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस जोड़े की इंटीमेट ट्रेडिशनल वेडिंग होने जा रही है। जो शनिवार, 19 फरवरी को अख्तर परिवार के खंडाला में स्थित फार्महाउस में सम्पन्न होगी। इस वेडिंग दोनों के बेहद करीबी लोग ही शामिल होंगे।
हल्दी-मेहंदी सेरेमनी संपन्न
डिटेलिंग पर जाएं तो दोनों का परिवार, 18 फरवरी को खंडाला के लिए रवाना होगा और 19 फरवरी को महाराष्ट्रियन वेडिंग सम्पन्न होगी। वहीं, इस कपल की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है। 17 फरवरी को जोड़े की हल्दी और मेहंदी की रस्म पूरी हुई, जिसमें शिबानी दांडेकर की बहनें और खास दोस्त जैसे रिया चक्रवर्ती, अमृता अरोड़ा समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे।
कौन हैं शिबानी दांडेकर?
रिपोर्ट्स की मानें तो फरहान-शिबानी की शादी में शिरकत करने वाले मेहमान पेस्टल और सफेद जैसे रंग के कपड़े पहनकर आएंगे। साथ ही शादी में किसी तरह का कोई शोर-शराबा नहीं होगा। इस सिंपल शादी में रिया चक्रवर्ती, मेयांग चांग, गौरव कपूर, समीर कोचर, मोनिका डोगरा और रितेश सिदवानी शामिल होने वाले हैं। बता दें कि शिबानी दांडेकर खुद भी एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर टीवी एंकर अमेरिकन चैनल से की थी। इसके अलावा वो आईपीएल (IPL) का एक सीजन भी होस्ट कर चुकी हैं। साथ ही 'खतरों के खिलाड़ी' शो में भी नजर आई थीं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.