मुंबई: एकता कपूर की वेबसीरीज 'पौरूषपुर' के ट्रेलर ने आते ही धमाल मचा दिया था। पौरूषपुर ZEE5 और AltBalaji पर रिलीज होने वाला ओरिजनल Period Drama सीरीज है।
Photo-YouTube Grab
Photo-YouTube Grab
इस वेबसीरीज के ट्रेलर की शुरुआत में राजा भद्रप्रताप सिंह स्त्रियों को सिर्फ शारीरिक भोग की वस्तु समझता है। ऐसा करने में नाकाम रहने वाली रानियों की तस्वीरें दीवार पर टांग दी जाती हैं। ऐसे में राजा की वासना को संतुष्ट करने और खुद को बचाने के लिए रानी मीरावती का किरदार निभा रही शिल्पा शिंदे नई-नई रानियों को महल में लाती रहती हैं।
Photo-YouTube Grab
Photo-YouTube Grab
बता दें कि इस वेबसीरीज के अहम किरदार में अनु कपूर, मिलिंद सोमन, शिल्पा शिंदे, शहीर शेख, पौलोमी दास हैं। इस वेबसीरीज में जमकर बोल्ड सीन्स दिखाए गए हैं। इसे 29 दिसंबर को ZEE5 और AltBalaji पर रिलीज किया जाएगा।
Photo-YouTube Grab
Photo-YouTube Grab
बता दें कि संस्कारी भाभी जी यानी कि शिल्पा शिंदे ने भी इस सीरीज में बोल्ड सीन्स किए हैं साथ ही मिलिंद सोमन इसमें ट्रांसजेंडर का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। यह वेबसीरीज 16वीं सदी के राजा और आधारित है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.