मुंबई। टीवी सीरियल और फिल्मों की जानी मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) एक बार फिर अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एकता ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो असुर निर्माता तनवीर बुकवाला (Tanveer Bookwala) के साथ नजर आ रही हैं। वहीं इस पिक्चर के साथ दिए गए कैप्शन की वजह से लोग और भी ज्यादा कन्फ्यूज हो गए हैं। जिससे की सोशल मीडिया पर एकता और तनवीर को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तनवीर बुकवाला के साथ अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एकता ने लिखा,'और हम यहां हैं…आप सभी को जल्द बताएंगे'। एकता के इस पोस्ट के बाद ही सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई। फैंस कमेंट कर एकता और तनवीर के इस तरह साथ आने की वजह पूछने लगे। वहीं कुछ लोग एकता और तनवीर की शादी के भी कयास लगाने लगे।
खद तनवीर बुकवाला ने भी एकता के पोस्ट पर कमेंट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा,'दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने का वक्त आ चुका है।' एकता कपूर की तस्वीर पर तनवीर का कमेंट आने के बाद फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी कन्फ्यूज हो गए हैं। कुछ स्टार्स इस तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं। तो कुछ बधाइयां देते नजर आ रहे हैं।
एकता कपूर हाल ही में सेरोगेसी से मां बनी हैं। वहीं तनवीर की बात करें तो वो डिंग एंटरटेनमेंट के फाउंडर हैं और एक बेहतरीन लेखक भी हैं। एकता के अलावा तनवीर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी एकता की कई सारी तस्वीरें हैं। जिससे की ये अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही इस रिश्ते को शादी में बदल देंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.