---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। 'बिग बॉस 14' का हिस्सा बन एक-दूसरे में सच्चा प्यार पाने वाले कपल पवित्रा पुनिया (Pavita Punia) और एजाज खान (Eijaz Khan) अपनी केमेस्ट्री से लोगों का दिल जीतते नजर आते हैं। जोड़े को अक्सर मीडिया के सामने आकर अपने बॉन्ड से फैंस को कपल गोल देते देखा जाता है। इसी कड़ी में एजाज और पवित्रा का एक और वीडियो (Pavitra Eijaz Video) इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। हालांकि, इस क्लिप को देखकर नेटिजन्स ने दोनों की क्लास लगा दी है।
एजाज और पवित्रा के लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो (Eijaz Pavitra Spotted Video) को बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में पवित्रा ब्लैक कलर के वन शोल्डर, साइड कट-आउट ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं। वहीं, एजाज भी ब्लैक टीशर्ट और ब्लू डेनिम जींस में काफी डैपर लगे हैं। ये जोड़ा पैपराजी के सामने एक से बढ़कर एक पोज देता है। साथ ही एजाज अपनी लेडी लव पर प्यार लुटाते हुए किसेस की बारिश कर देते हैं।
यहां देखें वीडियो-
जोड़े के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,'शर्म कर लो...वरना आगे जाकर दोनों पछताओगे।' दूसरे ने लिखा,'ऐसा लग रहा है कि एजाज के हाथ रखने पर पवित्रा काफी अनकम्फर्टेबल महसूस कर रही हैं।' एक अन्य लिखते हैं,'मीडिया के सामने किस करने का कोई रिवाज चल गया है क्या।' हालांकि, दोनों के फैंस इनकी केमेस्ट्री पर प्यार लुटाते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते देखे गए हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.