Pakistani Serial Jalan: पाकिस्तान (Pakistan) का विवादित शो ‘जलन’(Jalan) बंद हो गया है। पर अभी तक लोग इसके लीड रोल प्ले कर रहें निशा को भूल नहीं पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कई लोग सीरियल के आखिरी एपिसोड को भी ना पसंद कर रहे हैं। दरअसल सीरियल के आखिरी एपिसोड को देखते हुए सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छिड़ गई है। लोगों का कहना है कि नकारात्मक किरदार को आखिर में पागल कर देना, ये कहां का बकवास ट्रेंड है?
दरअसल इस सीरियल के आखिरी एपिसोड में दिखाया गया है कि मेन किरदार निशा अपनी बहन की आत्मा नजर आने पर चीखने चिल्लाने के बाद तेज रफ्तार में गाड़ी चलाकर हादसे का शिकार हो जाती है। ऐसे में लोगों ने इस सीन पर आपत्ति जताई है। हालांकि कुछ लोग इस सीन से संतुष्ट भी नजर आ रहे हैं।
बता दें शो जलन शुरू से ही विवादों में रहा है। वजह है इसकी बोल्ड कहानी। रूढ़िवादी समाज के लोगों ने सीरियल पर युवाओं को बिगाड़ने वाला और रिश्तों की धज्जियां उड़ाने वाला बताया था। एक बहन द्वारा दूसरी बहन का बसा बसाया घर तोड़ना दर्शकों को नागवार गुजरा। लोगों ने सीरियल बंद करने की अपील की। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर जबरदस्त बहस छिड़ गई ‘ लोगों के दवाब के बाद सीरियल को सेंसरशिप करना पड़ा। कुछ सीन काटने के बाज इसको दोबारा टेलिकास्ट किया गया और बुधवार को इसका आखिरी एपिसोड था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.