---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) बॉलीवुड में भी काफी ज्यादा पॉपुलर है। हाल ही में एक्टर ने फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) में अपनी शानदार एक्टिंग और दमदार किरदार से हर किसी का दिल जीत लिया। हालांकि, एक्टर अपनी पत्नी का दिल पूरी तरह जीतने में नाकामयाब रहे हैं। धनुष और उनकी पत्नी रहीं ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwaryaa Rajnikanth) ने शादी के 18 साल बाद ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर एक-दूसरे से अलग होने का ऐलान किया है। जिसके बाद से ही दोनों के फैंस इस तलाक की वजह जानना चाहते थे। वहीं, अब इस तलाक की असली और चौंकाने वाली वजह सामने आई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो, दोनों की शादी में बीते काफी समय से उतार-चढ़ाव चल रहा था। इंडिया टूडे की लेटेस्ट खबर के मुताबिक, धनुष एक के बाद एक वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने की जद्दोजहद में जुटे हुए थे। साथ ही फिल्मों की शूटिंग के सिलसिले में अधिकांश समय बाहर ही रहते थे। यही चीज पत्नी ऐश्वर्या को कुछ खास रास नहीं आती थी। जिसके बाद दोनों का रिश्ता संभालते-संभालते बिगड़ता चला गया और कपल ने तलाक लेना ही बेहतर समझा।
और पढ़िए – Shocking: 'प्राउड वाइफ' से लेकर 'तलाक' तक, 84 दिनों में ऐसे बदली धनुष-ऐश्वर्या की जिंदगी
सोर्स की मानें तो,'धनुष अपने काम को लेकर काफी ज्यादा सीरियस हैं। जो भी उन्हें जानता है वो इस बात को बेहतर समझता है कि एक्टर के लिए उनका काम पहले आता है। यही वजह है कि बिजी शेड्यूल और तमाम वर्क कमिटमेंट्स की वजह से एक्टर अपनी फैमिली पर ध्यान नहीं दे पाएं और हरों के बीच और आउटडोर फिल्मों के लिए ट्रेवल करते रहे।'
सोर्स ने ये भी खुलासा किया कि जब ऐश्वर्या संग धनुष का रिश्ता अच्छा नहीं चलता था तो वो फिल्म साइन कर लेते थे। हालांकि, अलग होने से पहले जोड़े ने काफी विचार विमर्श भी किया। लेकिन धनुष को फिर से काम को ज्यादा तवज्जो देते देखा गया। धनुष ने फिल्म अतरंगी रे के शूटिंग शेड्यूल को पूरा करना बेहतर समझा। और फिल्म रिलीज होने के बाद ही धनुष और ऐश्वर्या ने 18 साल के रिश्ते को तोड़ने का ऐलान कर दिया। बता दें कि, दोनों ने साल 2004 में बड़े ही धूमधाम से शादी की थी। दोनों के दो बेटे यात्रा और लिंगा हैं।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.