मुंबई। NCB की कार्रवाई में ड्रग मामले में कॉमेडियन भारती सिंह ( Bharti Singh ) का नाम सामने आने के बाद से ही कॉमेडियंस के बीच जबरदस्त उथल-पुथल मची हुई है। इसी बीच भारती सिंह को द कपिल शर्मा शो से बाहर निकालने की भी जानकारी सामने आई है। खबरें हैं कि भारती को द कपिल शर्मा शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं इस खबर पर अब किकू शारदा के बाद कृष्णा अभिषेक ने चुप्पी तोड़ते हुए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पर जमकर निशाना साधा है।
एक लीडिंग टेबलाईड से बात करते हुए कृष्णा ने भारती को सपोर्ट करते हुए कहा कि,'भारती को द कपिल शर्मा शो से बाहर नहीं किया गया है। मैंने चैनल की तरफ ऐसा कुछ नहीं सुना है। चैनल ने ऐसा कोई डिसीजन नहीं लिया है, बाहर फैल रही खबरें बस अफवाह मात्र हैं। अगर ऐसा कुछ होता है तो भी मैं भारती का समर्थन करूंगा। उसे काम पर वापस जाना चाहिए। जो हो गया वो हो गया। हम भारती और कपिल शर्मा दोनों के साथ खड़े हैं। भारती को मेरा बिना शर्त समर्थन है।'
इसके साथ ही कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के भारती पर दिए बयान पर भी कृष्णा अभिषेक ने अपनी नाराजगी जताई है। कृष्णा ने राजू की बातों को महज बकवास बताया है। कृष्णा ने कहा,'राजू श्रीवास्तव ने तो बहुत बकवास की है। उन्होंने जो कहा वह चौंकाने वाला था। उसने ऐसा कर जीवन भर के रिश्ते को खराब कर दिया है। राजू की टिप्पणी से मेरे साथ-साथ पूरी कपिल शर्मा शो की टीम नाराज है।'
बता दें कि राजू श्रीवास्तव ने हाल ही में एक लीडिंग टेबलाईड को दिए इंटरव्यू में भारती सिंह पर जमकर निशाना साधा था। राजू ने इंटरव्यू के दौरान कहा था,' क्या बिना ड्रग्स के या बिना नशे के कॉमेडी नहीं हो पाती? मैंने भारती के साथ बहुत काम किया है? लेकिन भारती की ये हरकत काफी चौंकाने वाली और शर्मिंदा करने वाली है।'
बताते चलें कि एनसीबी ने हाल ही में भारती सिंह के कार्यालय पर छापेमारी की थी जिसके दौरान उनके घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। वहीं भारती समेत उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने NCB की पूछताछ में गांजा लेने की बात स्वीकार कर ली है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.