Drishyam 2 Release Date: दृश्यम 2 का पहला पोस्टर आउट, रिलीज डेट भी आई सामने
अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'दृश्यम' के सीक्वल 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) का पहला पोस्टर आउट हो गया है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

मुंबई। अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) स्टारर साल 2015 में आई फिल्म 'दृश्यम' के सीक्वल 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। इस फिल्म के फैंस लंबे समय से इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब मेकर्स ने लोगों के बज को हाई करते हुए 'दृश्यम 2' का पहला पोस्टर (Drishyam 2 Poster) आउट कर दिया है। साथ ही मूवी की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
आप सभी को फिल्म ‘दृश्यम' तो बखूबी याद होगी। अजय देवगन ने विजय सलगांवकर का किरदार निभाकर खूब वाहवाही बटोरी थी। अब हाल ही में अजय देवगन ने इस फिल्म के दूसरे पार्ट के बारे में जानकारी शेयर की है। अजय देवगन ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म 'दृश्यम 2′ (Drishyam 2) 18 नवंबर को रिलीज (Drishyam 2 Release Date) होगी। 'दृश्यम 2' में पार्ट 1 के आगे की कहानी दिखाई जाएगी।
साल 2015 में आई अजय देवगन की थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम 2' को लेकर अबतक कई अपडेट आती रही हैं। फिल्म के पहले पार्ट में अजय देवगन फैमिली मैन विजय सलगांवकर के किरदार में नजर आए थे। दृश्यम में वे अपने परिवार को बचाने के लिए आईजीपी मीरा देशमुख (तब्बू) से जंग लड़ते दिखे थे। फिल्म में 2 अक्टूबर की कहानी को लेकर भी खूब चर्चा हुई थी। यहां तक की सोशल मीडिया पर 2 अक्टूबर को लेकर खूब मीम्स भी बने थे। पार्ट 2 में फिल्म में हुई घटना के सात साल बाद की कहानी दिखाई जाएगी।
आपको बता दें कि अभिषेक पाठक के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अजय देवगन के साथ, अक्षय खन्ना, तब्बू, श्रिया सरन, रजत कपूर और इशिता दत्ता मुख्य किरदार निभाएंगे। मीडिया जानकारी के मुताबिक ‘दृश्यम 2' की टीम ने हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें