---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। ईद के मौके पर रिलीज हुई भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'राधे' (Radhe) और इसके गाने दोनों इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं। इतना ही नहीं कोरोना काल में लोगों की मदद में 24 घंटे जुटे डॉक्टर्स भी सलमान खान के गाने 'सीटी मार' (Seeti Maar) पर डांस करते देखे गए हैं। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कोरोना महामारी के दौरान हर कोई हताश है और निराश हैं। फिर भी लोगों की मदद में कोरोना वॉरियर्स जी जान से जुटे हुए हैं। हालांकि, ये लोग जितनी मदद लोगों की जान बचाने में कर रहे हैं। उतना ही लोगों को खुश करने की कोशिशों में भी जुट गए हैं। इसी का नमूना इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है। जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स यानी की डॉक्टर्स पीपीई किट पहने भाईजान के गाने 'सीटी मार' (Seeti Maar) पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
फिल्म 'राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' (Radhe Your Most Wanted) का गाना 'सीटी मार' (Seeti Maar) रिलीज के समय से ही जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है। इस गाने की रिलीज के समय ढेरों कॉन्ट्रोवर्सीज हुईं, बावजूद इसके भी ये गाना इस वक्त चार्टबस्टर बना हुआ है। वहीं, अब कोरोना काल में डॉक्टर्स की टीम के डांस ने 'सीटी मार' गाने पर और भी चार चांद लगा दिया है। इस वीडियो को दिशा पटानी (Disha Patani) के फैन पेज पर पोस्ट किया गया है। जिसे अबतक 37 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
दरअसल, सलमान खान की फिल्म 'राधे' का गाना 'सीटी मार' (Seeti Maar) को साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के एक गाने की कॉपी बताया जा रहा है। गाने में सलमान खान ने ठीक वैसे ही स्टेप्स किए हैं। जैसा कि अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म 'डीजे' (DJ) के गाने 'सीटीमार' (Seeti Maar) में किए थे। वहीं, फिल्म राधे की बात करें तो इसने कोरोना काल में रिलीज के बाद भी ओटीटी प्लेटफॉर्मस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.