मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार अब 98 साल के हो गए हैं। उम्र के इस पड़ाव पर उनकी तबीयत बेहद खराब हो गई है जिसकी जानकारी उनकी पत्नी सायरा बानो ने दी है। दिलीप कुमार (Dilip Kumar)और सायरा बानो (Saira Banu)की जोड़ी लोगों की फेवरेट जोड़ियों में से एक है। सायरा बानो ने बताया है कि दिलीप कुमार बहुत कमजोर हो गए हैं और उनकी इम्यूनिटी भी कम है। इस बात की जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने लोगों से उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने की भी रिक्वेस्ट की है।
सायरा बानो ने ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार की हेल्थ के बारे में आगे बताते हुए कहा है कि,' वह इन दिनों काफी कमजोर हैं, उनकी इम्यूनिटी भी कम है। कई बार वह हॉल तक आते भी हैं और फिर वापस कमरे में चले जाते हैं। उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ करें। हालांकि अभी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत नहीं आई है, लेकिन वो बेहद कमजोर हो चुके हैं।'
सायरा बानो ने आगे कहा कि वो दिलीप कुमार का ध्यान रखने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं हालांकि वो चाहती हैं कि,'मैं दिलीप साहब की देखभाल प्यार में करती हूं। ऐसा नहीं है कि कोई दबाव है। मैं उनकी देखभाल इसलिए नहीं करती कि कोई मेरी तारीफ करे और मुझे डेडिकेटेड वाइफ कहे। मेरे साथ हो रही दुनिया की सबसे अच्छी बात उन्हें छूना और गले लगाना है। मैं उन्हें प्यार करती हूं और वे मेरी सांस हैं।'
बता दें, इसी साल दिलीप कुमार (Dilip Kumar)ने अपने 2 भाईयों एहसान खान (90) और असलम (88) को कोरोना की वजह से खो दिया। ऐसे में दोनों ने 11 अक्टूबर को अपनी शादी की सालगिरह भी नहीं मनाई थी। दिलीप ने साल 1966 में सायरा से शादी की थी। इस बेहरीन कपल की शादी को 54 साल पूरे हो गए हैं।
दिलीप कुमार और सायरा बानो खुद को कोरोना महामारी के बचाने के लिए मार्च महीने से ही सेल्फ आइसोलेशन में हैं। ट्रेजिडी किंग 'देवदास' (1955), 'आजाद' (1955), 'मुगल-ए-आजम' (1960), 'गंगा जमुना' (1961), 'क्रान्ति' (1981) जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.