---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और अपने समय के स्टार एक्टर दिलीप कुमार को स्वास्थय कारणों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिलीप कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो ने बताया कि दिलीप कुमार को रूटीन चेकअप के लिए वहां लाया गया है और सब ठीक रहा तो जल्द ही वो लोग घर वापस लौट जाएंगे। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमारो को रूटीन चेकअप के लिए हिंदुजा नॉन कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
स्वास्थ्य कारणों के चलते मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। यहां उनका रूटीन चेकअप होना है। उन्होंने कहा कि दिलीप कुमार के स्वास्थ्य कारणों के चलते हम यहां रूटीन चेकअप के लिए आए हैं। सात ही सायरा ने कहा कि -" ईश्वर की कृपा से सब ठीक रहा तो हम जल्द ही दिलीप कुमार के साथ घर चले जाएंगे। मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच किसी भी कारण से अस्पताल जाना खतरनाक है। उम्मीद है कि दिलीप कुमार स्वस्थ्य होकर जल्द ही सुरक्षित अपने घर वापस जाएंगे।
आपको बता दें कि दलीप कुमार की उम्र 98 साल है और ऐसे में उनकी तबियत में कुछ ऊंच नीच ना हो इस वजह से उन्हें रूटीन चेकअप की जरूरत पड़ती है, लेकिन कोरोना को देखते हुए इस समय घर से बाहर निकलना बिल्कुल सुरक्षत नहीं है ऐसे में उनका अस्पताल जाना फैंस के लिए भी चिंता का विषय बन गया है। कोरोना महामारी को देखते हुए 2020 में यानी पिछले साल उन्होंने अपना जन्मदिन भी नहीं मनाया था। उस वक्त सायरा बानो ने कहा था " इस साल दिलीप साहब की उम्र तो बढ़ेगी, लेकिन शुभकामनाओं और शोर शराबे से वह दूर ही रहेंगे। पिछले साल कोरोना की ही वजह से उन्होंने अपने दो भाइयों को भी खो दिया था। वहीं कुछ दिनों पहले दिलीप कुमार ने ट्वीट कर के लोगों से सुरक्ष्त रहने की अपील की थी।
दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान में हुआ था और उनका पहला नाम यूसुफ खान था। लेकिन बाद में उन्हें पर्दे पर दिलीप कुमार के नाम से शोहरत मिली। एक्टर ने अपना नाम एक प्रेड्यूसर के कहने पर बदला था, जिसके बाद उन्हें स्क्रीन पर दिलीप कुमार के नाम से ही लोग जानने लगे। फिल्हाल उनकी तबियत में सुधार है और वो जल्द ही घर जा सकेंगे।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.