---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलिवुड के ट्रेजेडी किंग यानी दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में आज अपनी अंतिम सांसे ली। दिग्गज अभिनेता के निधन के बाद उनके पार्थव शरीर को मुंबई के खार स्थित हिंदुजा अस्पताल से घर लाया गया है। जिसके बाद शाम 5 बजे उन्हें शासकीय सम्मान के साथ अंतिम यात्रा के लिए ले जाया जाएगा। वहीं दिलीप साहब के पार्थिव शरीर को घर लाते ही बॉलिवुड के अन्य सेलेब्स का भी उनके घर पर आना जाना शुरू हो गया है। ये सभी सितारे अंतिम बार दिलीप कुमार को देखने उनके अपनी श्रद्धांजली देने पहुंचे है।
कुछ देर पहले की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं उनमें सबसे पहले देखा जा सकता है कि दिग्गज अभिनेता धरमेंद्र दिलीज कुमार के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे हैं। इस दौरान कोविड सेफ्टी प्रोटोकॉल के मद्देनजर धरमेंद्र ने मास्क लगा रखा था। बता दें, दूसरे लॉकडाउन के पहले से ही धर्मेंद्र मुंबई के पास स्थित अपने फार्म हाउस पर थे। आज सुबह दिग्गज अभिनेता के निधन की खबर मिलते ही धर्मेंद्र मुंबई वापस आ गए हैं।
और पढ़िए - RIP Sir: दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन, 98 साल की उम्र में हिंदुजा अस्पताल में ली अंतिम सांस
धर्मेंद्र के अलावा अभिनेत्री शबाना आज़मी भी सायरा बानो से मिलने और दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंची हैं। इस दौरान उन्होंने पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया। शबाना आजमी भी सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहने नजर आईं।
धर्मेंद्र और शबाना आज़मी के अलावा एक्ट्रेस विद्या बालन और उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर भी दिलीप कुमार के आवास पर पहुंचे हैं। इस दौरान दोनों के काले रंग के कपड़े पहने हुए थे। साथ ही दोनों में मास्क भी पहन रखा था। दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े घर के अंदर जाते नज़र आ रहे हैं। इन सभी वीडियो को मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर वीरल भयानी से शेयर किया है।
बता दें, आज सुबह जैसी दिलीप कुमार के निधन की खबर सामने आई है, तभी से बॉलिवुड इंडस्ट्री से लेकर राजनीति और खेल जगत में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से लेकर देश के गृहमंत्री और प्रधानमंत्री ने भी ट्रेजेडी किंग के निधन पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही उनके देहांत को एक युग का अंत बताया है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुडी खबरे यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.