मुंबई। कोरोना महामारी के बीच देओल परिवार में खुशियों का डबल डोज मिला है। स्क्रीन लीजेंड हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना ने गुरुवार 26 नवंबर को जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है जिससे धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को नाना-नानी बनने का सुख मिल पाया है। इस बात की जानकारी खुद अहाना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी है। अहाना ने स्टोरी पर लिखा, 'हमें बहुत खुशी हो रही यह बताते हुए कि हमारी 2 बेटियां हुई हैं अस्त्रिया और आदिया। 26 नवंबर को दोनों का जन्म हुआ। प्राउड पेरेंट्स अहाना और वैभव वोहरा। एक्साइटेड भाई दारेह वोहरा।'
हेमा मालिनी भी इस मौके पर काफी ज्यादा खुश हैं और उन्होंने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए कहा,'इतने लंबे समय के बाद हमारे परिवार में बच्चों का आगमन हुआ है , ये भगवान का ही आशीर्वाद है। ईशा और अहाना के पैदा होने के बाद हमारे आस पास लंबे समय तक किसी नन्हे मेहमान का आगमन नहीं हुआ, जब ईशा और अहाना बड़ी हुई फिर उनकी शादी हुई और वह बाहर रहने लगी तो मैं और मेरे पति धरम जी ने नाना और नानी बनने कि प्राथना की थी।'
इस खबर के सामने आने के बाद ऐसा लगता है कि भगवान ने इनकी प्राथना स्वीकार कर ली है और हेमा मालनी और धर्मेंद्र जी को नाना और नानी बनने का सुख मिल गया है।
एक लीडिंग टेबलाइड को दिए इंटरव्यू के दौरान हेमा जी ने हंसते हुए कहा,'अहाना और उनके पति वैभव जुड़वा बच्चे चाहते थे और भगवान ने उनकी सुन भी ली। उन दोनों ने तो अपने बच्चों के नाम भी रख लिया है। एक का नाम अस्त्रिया और दूसरी बच्ची का नाम एडिया है। अहाना का एक पहले से ही बेटा है जो सबसे प्यारा है और उसे मैं कृष्ण भी कहती हूं और अब तो दो छोटी लड़कियां भी आ गई है। अहाना और वैभव का एक छोटा सा परिवार हो गया है।'
हेमा जी इस लंबे लॉकडाउन को आशीर्वाद के रूप में देखती है, क्योंकी इससे उन्हें बच्चों के साथ ज्यादा वक्त बिताने को मिल पा रहा है। उन्होंने कहा,'जब से अहाना गर्भवती हुई है, मैं अपने घर से अहाना के घर ही जाती रहती हूं। इस महामारी में यही एकमात्र मेरा घर से निकलना होता है, अब जब अहाना के घर पर 3 बच्चे हो गए हैं तो मैं अहाना और बच्चों के देखभाल के लिए अहाना के घर पर जाऊंगी और उनके साथ ज्यादा समय बताऊंगी। मेरे घर और अहाना के ससुराल के घर के बीच भी ज्यादा दूरी नहीं है।'
बताते चलें कि पिछले साल जून में ईशा देओल ने एक बेटी को जन्म दिया था। उन्होंने बेटा का नाम मिराया रखा है।
Powered by Froala Editor
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Google News.