मुंबई। टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर की मौत से पूरी टीवी इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस कोरोना पॉजिटीव थीं और काफी दिनों से वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रही थीं। कोरोना के साथ-साथ एक्ट्रेस को निमोनिया भी था। दिव्या की मौत की खबर ने उनके करीबियों को अंदर तक तोड़ कर रख दिया है। वहीं अब दिव्या की मौत के बाद उनकी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने वीडियो शेयर कर उनके पति गगन गबरू पर कई संगीन आरोप लगाए हैं।
दिव्या का दुख नहीं देख पाएं भगवान
देवोलीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं,'ये वीडियो मैं मेरी क्लोजेस्ट फ्रेंड-मेरी फैमिली-मेरी सिस्टर दिव्या भटनागर के लिए बना रही हूं। मेरी गोलू मोलू सी क्यूटी अब हमें छोड़कर जा चुकी हैं। अभी तो बस उसने अपने तरीके से जिंदगी को जीना शुरु ही किया था। उसने ठाना था कि वो किसी के जाल में नहीं फसेगी। खुद को संभालेगी, मजबूत बनाएगी, लेकिन देखिए क्या से क्या हो गया। मुझे खुद ऐसा पर्सनली लगता है कि भगवान भी उसके दुख को देख नहीं पाएं और उसे अपने पास बुला लिया।'
दिव्या ने रिलेशनशिप में की गलती
देवोलीना ने आगे कहा,'9-10 सालों में मैंने कभी नहीं देखा कि उसने किसी के साथ कुछ गलत किया हो, किसी को दुख भी पहुंचाया हो। बस लोगों ने उसे दुख पहुंचाया, उसका इस्तेमाल किया। खासतौर पर, रिलेशनशिप्स में। हर लड़की रिलेशनशिप में यह गलती करती है कि अगर खराब रिलेशनशिप के बाद अगर कोई कहीं से कोई सहारा दे देता है तो वह बिना सोचे-समझे, उसे अपना सहारा मान लेती है। बिना उसका बैकग्राउंड जाने, बिना कुछ जाने और दिव्या तो एकदम मासूम थी, बिल्कुल भोली थी। उस पागल को तो मैं समझाती थी।'
वीडियो बनाने के पीछे की वजह
देवोलीना ने आगे इस वीडियो को बनाने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया। एक्ट्रेस ने कहा,' ये वीडियो बनाना बेहद जरूरी है। खासकर उस इंसान के लिए जिसकी वजह से दिव्या ने इतना कुछ झेला है। मुझे पता है कि आज दिव्या कोरोना की वजह से हमारे साथ नहीं है। लेकिन जो मेंटल स्ट्रेस और फिजिकल अब्यूज उसके साथ हुआ है। कोई भी इंसान उस फेज से गुजरता तो उस इंसान में छोटी सी बीमारी से लड़ने की भी ताकत नहीं रहती। ये तो फिर कोविड था।'
दिव्या के पति का खोला कच्चा चिट्ठा
इसके बाद देवोलीना काफी गुस्से में आ गईं और दिव्या के पति गगन गबरू के कच्चे चिट्ठे खोलने लग गईं। एक्ट्रेस ने गगन को ललकारते हुए कहा,' गगन गबरू उस दिन तूने क्या पोस्ट किया था कि उसकी मां और भाई तेरे रिलेशनशिप के खिलाफ थे? वो नहीं चाहते थे कि तेरी शादी हो और वो तेरे नाम पर पब्लिसिटी ले रहे थे। तेरी औकात क्या है? तू कौन है? तू यहां 4-5 गिने-चुने आर्टिस्ट को भी जानता है ना, वो सिर्फ दिव्या की बदौलत।' भीख मांगकर तू हिमाचल से दिव्या के साथ यहां रहने आया था। तेरे खिलाफ सिर्फ दिव्या की फैमिली ही नहीं, मैं भी खड़ी थी। इसलिए 4 साल मेरी उस दौरान दिव्या से बात नहीं हुई थी क्योंकि मुझे पता था कि तू ऐसा ही निकलेगा। लेकिन दिव्या तेरे प्यार में इतनी अंधी हो गई थी कि उसे आगे-पीछे का कुछ दिख नहीं रहा था। तूने उसे अपनी बातों में इतना फंसा लिया था। इसलिए उसने ना अपने मां-भाई की सुनी, ना मेरी सुनी और ना ही बाकी दोस्तों की सुनी, जिसकी वजह से आज वह हमारे बीच में नहीं है।'
गगन गबरू पर दर्ज है मोलेस्टेशन का केस
वीडियो में देवोलीना ने ये शॉकिंग खुलासा भी किया है कि दिव्या के पति गगन पर शिमला में केस दर्ज है। देवोलीना आगे बोलीं,'तू पब्लिसिटी देगा? अब मैं तुझे पब्लिसिटी दूंगी। तुझे मैंने कहा था ना कि तेरा काला चिट्ठा खोलकर रख दूंगी मैं? ले अब देख, ये तो शुरुआत है। तुझे मैंने ऊपर से लेकर नीचे तक एक्सपोज नहीं किया ना, तब बताना मुझे। हम तेरे खिलाफ इसलिए खड़े थे गगन गबरू क्योंकि शिमला में तेरे ऊपर एक मोलेस्टेशन का केस चल रहा था, जिसकी सजा तू पिछले साल 6 महीने जेल में भुगतकर आया है। वो भी बेल पर। अभी भी तू कभी भी फिर से अंदर जा सकता है और तू जाएगा भी।'
कई महिलाओं को बना चुका है निशाना
इसके बाद एक्ट्रेस ने गगन गबरू पर दिव्या के साथ मारपीट और मोलेस्टेशन का इल्जाम लगाते हुए कहा,'तुने जो दिव्या के साथ मारपीट की है, इतने सालों तक, तुमने उसे मेंटल टॉर्चर किया। इन सब की वजह से वो इतनी बीमार पड़ गई,स्ट्रैस में आ गई। उसको डायबिटीज हो गई। हर एक चीज तुम्हारी वजह से हुई। तुम्हें क्या लगा अब जब दिव्या चली गई तो तु अय्याशी करेगा। तो गर्लफ्रेंड्स भी सुनो जो कहां-कहां बैठी हो। तुम भी गगन पर एनसी करके अलग हो जाओं। कहीं ऐसा ना हो कि जहां आज दिव्या है, वहां कल तुम लोग हो।'
प्रूफ के साथ करुंगी एक्सपोज
देवोलीना ने आखिर में सभी आर्टिस्ट से अपील की कि वो गगन का बैकग्राउंड चेक करें। वह बोलीं, 'जितने भी आर्टिस्ट इस आदमी के साथ जुड़े हुए हैं, प्लीज इसका बैकग्राउंड चेक कीजिए। हिमाचल, शिमला पुलिस स्टेशन में पता कीजिए। जहां का यह रहने वाला है। बल्कि ओशीवारा पुलिस स्टेशन में भी दिव्या ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई हुई है। करवाचौथ के दिन भी यह आया था और दिव्या के साथ मारपीट करके गया था। शादी के बाद से ही वह रोज दिव्या को मार रहा था और उसकी जूलरी भी चुराकर ले गया। हर चीज जो इस आदमी ने दिव्या के साथ की, उसके एक-एक प्रूफ के साथ में आप सबके सामने एक्सपोज करूंगी। तेरी जिंदगी अब जेल में बीतेगी।'
बता दें कि दिव्या और गगन ने एक दूसरे को 5 साल डेट करने के बाद 2019 में शादी कर ली थी। वहीं अब दिव्या की मौत हो चुकी है और उनके पति गगन गबरू पर लग रहे इल्जामों की वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.