---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। टेलीविजन जगत के जाने-माने सितारे देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) और विशाल सिंह (Vishal Singh) ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ रोमांटिक तस्वीरें साझा कीं। जिसके साथ दोनों ने कैप्शन में 'इट्स ऑफिशियल' (It's Official) लिखा। ये देखते ही फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गएं और कमेंट कर दोनों को शुभकामनाएं देते नजर आएं। हालांकि, अब इस पोस्ट की असलियत सामने आ चुकी है, जिसे जान फैंस खफा हैं।
और पढ़िए - अथर्व- द ओरिजिन Teaser Out: सुपरहीरो की तरह दिखे Dhoni, लुक हो रहा है वायरल
बताते चलें कि 'बिग बॉस 15' फेम एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) की सगाई नहीं हुई है। एक्ट्रेस ने विशाल संग मिलकर खुद इस बात का खुलासा किया है। साथ ही इसे प्रैंक बताती नजर आई हैं। देवोलीना और विशाल पॉपुलर टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' के को-स्टार्स रह चुके हैं। बुधवार, 2 फरवरी को दोनों ने कुछ खास पिक्चर्स साझा कीं। जिसमें विशाल ने देवोलीना को फूलों का गुलदस्ता दिया, एक कार्ड दिया और हीरे की अंगूठी दी। इन्हीं तस्वीरों को देख फैंस कयास लगाने लगे की दोनों की सगाई हो गई है, लेकिन ये महज आंखों का धोखा था।
तस्वीरों के वायरल होते ही स्टार्स ने इंस्टाग्राम पर लाइव जाकर फैंस को तगड़ा झटका दे दिया। दोनों ने साफ किया कि उन्होंने सगाई नहीं की है, इसलिए कन्फ्यूज ना हों। लाइव वीडियो में दोनों ने इसे प्रैंक करार दिया। इन फोटोज के जरिए देवोलीना और विशाल अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो को प्रोमोट कर रहे थे, जिसका नाम 'इट्स ऑफिशियल' (It’s official) है।
म्यूजिक एल्बम 'इट्स ऑफिशियल' की थीम 'शादी', 'प्यार' और 'रिलेशनशिप' है। इसलिए दोनों ने मिलकर फैंस के साथ ये मजाक किया। हालांकि, वीडियो में देवो-विशाल ने ये भी साफ किया कि उन्हें भरोसा नहीं था कि उन्हें इतना प्यार मिलेगा। बता दें कि, ये पहली बार है जब ये जोड़ी किसी म्यूजिक एल्बम का हिस्सा बनने जा रही है। वहीं, देवो और विशाल काफी अच्छे दोस्त हैं। विशाल, 'बिग बॉस 15' के घर में देवोलीना भट्टाचार्जी को सपोर्ट करते नजर आए थे।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.