---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों पहले से ही 75वें 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' (75th Cannes Film Festival) में बतौर जूरी मेंबर शामिल होने को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच उन्होंने एक और उपलब्धी हासिल कर ली है। एक्ट्रेस को फेमस इंटरनेशनल ब्रांड 'लुइ वुइटन' (Deepika Padukone being first Indian to hold the position of ‘House Ambassador’ for French luxury brand Louis Vuitton) का पहला भारतीय ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है, फ्रांसीसी लक्जरी हाउस ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। ये घोषणा कल देर रात एलवी डूपाइन बैग के कैम्पेन के शुभारंभ के दौरान हुई, जिसमें दीपिका के साथ-साथ एम्मा स्टोन और चीन के प्रमुख स्टार, झोउ डोंग्यु शामिल हैं।
'लुइ वुइटन' (Louis Vuitton) ने 36 वर्षीय दीपिका की तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें वो नए कलेक्शन के हैंडबैग को पकड़े हुए हैं। 'लुई वुइटन' के आउटफिट और बैग के साथ नियमित रूप से फोटो खिंचवाने के साथ, पादुकोण पहले ब्रांड के लिए मॉडलिंग भी कर चुकी हैं। 2020 में, वो इसी लेबल के लिए एक अभियान में शामिल होने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस बनीं, जिसमें लीया सेडॉक्स और सोफी टर्नर जैसे सितारों के साथ एक नकली विंटेज बुक कवर के लिए प्रस्तुत किया गया था।
और पढ़िए - सामंथा रूथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म के टाइटल का ऐलान, देखें पहली झलक
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लेबल के साथ को-लैबोरेशन की घोषणा करते हुए एक तस्वीर साझा की। दीपिका की उपलब्धि की उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह ने भी सराहना की है। उन्होंने अपनी पत्नी की तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हुए 'लुइ वुइटन' से जुड़ने को लेकर भी उनकी सराहना की। दीपिका की तस्वीर वाले ऐड पोस्टर को अपनी इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए, रणवीर ने लिखा, "सीरियस फ्लेक्स, बेबी @deepikapadukone।"
वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। इस बीच, दीपिका पादुकोण 75वें कान फिल्म महोत्सव में जूरी सदस्य के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अभिनेत्री प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव के 75वें संस्करण में आठ सदस्यीय जूरी का हिस्सा हैं जो फिल्मों की समीक्षा और पुरस्कार देती है। दीपिका वो वहां अपनी ड्यूटी पूरी करने के लिए शहर से रवाना होने के लिए सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.