मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीवुड सेलेब्स और डायरेक्टर्स के खिलाफ जुबानी जंग छेड़ दी है। एक्ट्रेस, इंडस्ट्री और उसके बड़े चेहरों को अक्सर ही बेनकाब करती रहती हैं। बॉलीवुड के कई दिग्गजों के साथ दुश्मनी मोल लेने के बाद अब कंगना ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणबीर कपूर पर निशाना साध दिया है।
हाल ही में कंगना ने रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण पर ट्वीट कर निशाना साधा है। कंगना ने अपने ट्वीट में कुछ ऐसा लिखा है जिसे पढ़कर हर कोई दंग रह गया है।
कंगना ने इन दोनों बड़े स्टार्स पर जमकर हल्ला बोला और लिखा लिखा- 'रणबीर कपूर एक सीरियल स्कर्ट चेजर इंसान हैं, किसी की हिम्मत नहीं कि वह रणबीर को रेपिस्ट कह सके। दीपिका मानसिक बीमारी की मरीज हैं, लेकिन कोई उन्हें साइको या विच नहीं कहता, यह नामकरण केवल सामान्य बाहरी लोगों के लिए आरक्षित है जो छोटे शहरों और विनम्र परिवारों से आते हैं।'
कंगना इससे पहले कई सुपरस्टार्स पर निशाना साध चुकी हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने आउटसाइडर्स पर भी सब कुछ जानने के बाद चुप रहने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं कंगना ने हाल ही में खुद को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया जिसमें एक्ट्रेस ने कहा कि,'अगर मैं अपने घर में लटकी हुई मिली भी तो समझ जाना कि मैंने आत्महत्या नहीं की है।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.