मुंबई। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी दूसरी सालगिरह मना रहे हैं और ऐसे में दीपिका और रणवीर ने इस दिन की शुरुआत अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दूसरे के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर की है, जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। बता दें की दोनों अपनी शादी की तरह ही, इस फोटो में डिजाइनर सब्यसाची के आउटफिट में नजर आ रहे हैं।
दीपिका पादुकोण इस तस्वीर में एक सुंदर फ्लोरल प्रिंट (Floral Print) ड्रेस में नजर आ रही और साथ ही उन्होंने कुर्ती के मैचिंग दुपट्टे के साथ सिंपल हूपला इयररिंग्स के साथ लुक को कम्पलीट किया है। इसके अलावा उन्होंने टाइट बंधे बालों वाला हेयर स्टाइल किया हुआ था, जो उन पर बहुत सुंदर लग रही थीं।
दूसरी ओर, रणवीर सिंह भी दीपिका को मैच करते हुए को कुर्ता जिसमें कमरकोट भी शामिल था। इन तस्वीरों को साझा करते हुए दीपिका पादुकोण ने कैप्शन में लिखा कि "एक फली में दो मटर ... हैप्पी 2 एनिवर्सरी रणवीर। आपने मेरे जिंदगी को पूरा कर दिया है...''।
बता दें कि रणवीर सिंह ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ''दूसरी सालगिरह मुबारक हो, मेरी गुड़िया। साथ ही आपको याद दिला दें कि पिछले साल, दीपिका और रणवीर ने स्वर्ण मंदिर और तिरुमाला तिरुपति मंदिर जाकर अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाई थी।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कबीर खान (Kabir Khan) की फिल्म '83' में एक साथ सह-कलाकार के रूप में नजर आने वाले हैं, जिसकी रिलीज़ को आगे बढ़ा दिया गया है। आने वाले समय दीपिका पादुकोण शकुन बत्रा के अनटाइटल्ड ड्रामा में भी नजर आएंगी, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.