---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई: देश इस समय जिन हालातों से जूझ रहा है वो किसी से छिपा नहीं है, हर तरफ से लोगों पर अफरा तफरी का माहौल है, सारी सुविधाएं कम पड़ती जा रही है। कोरोना की मौजूदा परिस्थिती को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है जिससे लोगों के जीवन पर गहरा असर पड़ रहा है। ऐसे में सरकार तो लोगों की मदद करने में जुटी ही है पर बॉलिवुड के कुछ दिग्गज कलाकार भी इस जंग में मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में सलमान खान ने मदद के लिए एक और कदम उठाया है।
इससे पहले भी बॉलिवुड के दबंग खान कोरोना वॉरियर्स के लिए खाने का इंतजाम करते देखे गए हैं। अब एक और खबर सामने आ रही है, वो ये कि सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म से कमाए हुए पैसों से लोगों की मदद करेंगे।
आपको बता दें कि इस बार ईद के दिन यानी 13 मई को सलमान खान की फिल्म राधे रिलीज होने जा रही है, ट्रेलर से लेकर गाने तक ये मूवी काफी चर्चा में रही है मगर अब एक और वजह से ये फिल्म लाइम लाइट में आ गई है। दरअसल, ZEE5 के ऑफिशियल ट्वीट्टर अकाउंट पर ये जानकारी दी गई है कि सलमान खान की फिल्म 'राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' से जो भी रेवेन्यू जनरेट होगा उन पैसों से कोविड रिलीफ के लिए काम किया जाएगा।
ZEE5 के अधिकारिक ट्विट्टर अकाउंट की तरफ से पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें लिखा है- "जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEE) और सलमान खान फिल्म्स (SKF) ने प्रतिज्ञा ली है कि कोविड रिलीफ वर्कर्स को सपोर्ट करेंगे साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर्स, कन्सेंट्रेटर्स और वेंटिलेटर्स को भी डोनेट करेंगे"
इसी के साथ उन्होंने लिखा है- "#राधे GIVEINDIA के साथ मिलकर कोविड से राहत पाने में भारत की मदद करेगा"
आपको बता दें GIVEINDIA वही संस्था है जिसके जरिए प्रियंका चोपड़ा भी भारत की मदद कर रही हैं, और दुनिया भर से मदद के लिए फंड्स भी इकट्ठा कर रही हैं।
बता दें कि, फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' प्रभु देवा के जरिए निर्देशित, एक्शन-ड्रामा फिल्म है। फिल्म राधे में सलमान खान के अलावा दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 13 मई को रिलीज हो रही है। राधे को आप थिएटर के अलावा जी5 पर जी की ‘पे पर व्यू’ सर्विस ZEEPlex के साथ, जो भारत के प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 से संबंधित है और सभी प्रमुख डीटीएच ऑपरेटर यानि डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल पर भी देख सकते हैं। बता दें फिल्म इतनी जगहों पर रिलीज करने का सिर्फ एक ही मकसद है कि लोग घर बैठे भी इस फिल्म को देख सकें।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.