मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान की मुश्किलें कम होने के बजाए काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। हाल ही में BMC ने एक्ट्रेस के खिलाफ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी नियम उल्लंघन का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसपर एक्शन लेते हुए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने गौहर को दो महीने के लिए इंडस्ट्री से बैन करने का ऐलान कर दिया है।
एक लीडिंग टेबलॉयड के मुताबिक, FWICE के अध्यक्ष बी. एन. तिवारी ने उनसे बात करते हुए कहा कि,'गौहर खान ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन किया है। जो बर्दाश्त योग्य नहीं है। एक्ट्रेस के इसी गैर-जिम्मेदाराना रवैये की वजह से उन्हें 2 महीने के लिए बैन कर दिया गया है। बी.एन.तिवारी ने आगे कहा कि,'बड़े-बड़े सेलेब्स भी कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद खुद को होम क्वारंटाइन कर ले रहे हैं, लेकिन गौहर ने इसके उलट बाहर निकलकर लोगों से मुलाकात भी है। जिसकी वजह से उनपर एक्शन लेना बनता ही है।
वहीं, इस पूरे मामले पर गौहर खान की टीम की तरफ से भी बयान जारी किया गया है। जिसके मुताबिक,'गौहर खान कई जांच रिपोर्ट में कोविड-19 निगेटिव आई हैं और वह बीएमसी के साथ पूरी तरह से सहयोग भी कर रही हैं। मीडिया से अनुरोध है कि अटकलों पर ध्यान न दें और गौहर के भावनात्मक समय का सम्मान करें क्योंकि उन्होंने 10 दिन पहले ही अपने पिता को खो दिया था। एक्ट्रेस के इस दुखद समय पर उनका सम्मान करें।'
बीएमसी के मुताबिक ,गौहर खान की कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन रहने का आदेश दिया गया था। लेकिन एक्ट्रेस ने बीएमसी के आदेशों को दरकिनार करते हुए इसके एक भी नियमों का पालन नहीं किया। जिसकी जानकारी मिलने के बाद बीएमसी की तरफ से ये कदम उठाया गया है।' बीएमसी ने एक्ट्रेस के खिलाफ कोरोना वायरस गाइडलाइन के नियम उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.