मुंबई। सारा अली खान और वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म कुली नंबर 1 का दमदार ट्रेलर आउट हो चुका है। ट्रेलर में वरुण और सारा की एक्टिंग जितनी धमाकेदार है उतनी ही दोनों की ऑनस्क्रीन कैमेस्ट्री भी बवाल है। 3 मिनट 16 सेकेंड के ट्रेलर में मसाला और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का देखने को मिला है। वहीं ट्रेलर में सारा और वरुण के अंडर वॉटर लिप किस ने भी हर किसी का अटैंशन बखूबी ग्रैब किया है।
ट्रेलर के एक सीन में वरुण और सारा को अंडर वॉटर लिप लॉक करते देखा गया है। सीन में जहां वरुण शॉर्ट्स पहने नजर आते हैं, वहीं सारा बिकनी में बेहद हॉट दिखाई दे रही हैं। सारा और वरुण पहली बार किसी फिल्म के लिए स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। ट्रेलर ने हमें परदे पर उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री की झलक दिखा दी है और उनके फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर की साल 1995 में आई फिल्म कुली नंबर 1 का रीमेक है। ओरिजनल फिल्म में गोविंदा और करिश्मा लीड रोल में नजर आए थें। वहीं इस फिल्म के रीमेक में वरुण, गोविंदा का किरदार निभाएंगे और सारा अली खान करिश्मा कपूर के रोल में दिखाई देंगी।
कूली नंबर 1 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिल्म क्रिसमस के मौके पर धमाल मचाएगी।
Powered by Froala Editor
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Google News.