---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। छोटे पर्दे का पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के सभी किरदार फैंस के दिलों में अलग जगह बना चुके हैं। इन्हीं में से एक किरदार है 'दया बेन' (Daya Ben) का जिसे एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) निभाती आईं हैं। हालांकि, पिछले काफी समय से उन्होंने शो से ब्रेक ले रखा है। प्रेग्नेंसी के बाद से ही वो शो में नजर नहीं आ रही हैं। दूसरी ओर मेकर्स भी दिशा के वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
फैंस लंबे समय से दया बेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें जेठालाल और दया की मस्ती भरे मजाक और बंधन की याद आ रही है। बीच में लोगों को ये भी लगा था कि शायद अब दया बेन की वापसी कभी नहीं होगी। लेकिन अब मेकर्स ने फैंस को खुश होने का मौका दे दिया है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Daya Ben back in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)के निर्माता ने दया बेन के किरदार को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि शो में दया बेन को वापस लाने की योजना बनाई जा रही है।
और पढ़िए - आलिया भट्ट की फिल्म Darlings इस OTT प्लैटफॉर्म पर होगी रिलीज, जानें
निर्माता असित कुमार मोदी के साथ हाल ही में एक निजी टेब्लॉयड से बातचीत के दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि वो पॉपुलर कैरेक्टर को वापस लाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा,'हमारे पास दयाबेन के किरदार को वापस न लाने का कोई कारण नहीं है। 2020 और 2021 में हम सभी ने एक कठिन समय देखा है। लेकिन अब चीजें बेहतर हो चुकी हैं, 2022 में किसी भी अच्छे समय पर हम दयाबेन के किरदार को शो में वापस लाएंगे और दर्शक एक बार फिर से जेठालाल और दया भाभी की जोड़ी को देख सकेंगे'।
इसके आगे पूछे जाने पर कि क्या दिशा वकानी ही फिर से दया बेन की भूमिका निभाती नजर आएंगी या फिर किसी और को इस किरदार में ढलते हुए देखने को मिलेगा, इसपर असित ने कहा, "मुझे अभी तक नहीं पता कि दिशा वकानी दया बेन के रूप में वापस आएंगी या नहीं। दिशा जी के साथ हमारे अभी भी बहुत अच्छे संबंध हैं, हम एक परिवार की तरह हैं। लेकिन अब वो शादीशुदा है और उनका एक बच्चा है और हर कोई अपनी-अपनी जिम्मेदारियों में व्यस्त हो जाता है। हम सभी की अपनी निजी जिंदगी होती है, इसलिए मैं उस पर टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा। लेकिन जो भी दिशा बेन और निशा बेन हो, लेकिन आपको दया बेन शो में जरुर दिखाई देंगी, क्योंकि हम आपका आज भी वही मनोरंजन करना चाहते हैं जो हम पहले करते थे।"
बता दें, साल 2017 में दिशा वकानी मैटरनिटी ब्रेक पर गईं थीं, तबसे ही शो से दया बेन का किरदार गायब है। उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया और उसके बाद वापस नहीं लौटी क्योंकि वह अपनी जिम्मेदारियों में व्यस्त हो गईं थीं। दिशा ने अक्टूबर 2019 में एक खास फोन सीन शूट किया था। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिशा वकानी दया बेन के रूप में वापसी करेंगी या दर्शकों को इस किरदार के लिए एक नया चेहरा देखने को मिलेगा।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.