उमेश शुक्ला, मुंबई: तांडव वेब सीरीज जब से रिलीज हुई है, तब से लगातार इस वेब सीरीज को ट्विटर के माध्यम से बैन या बॉयकॉट करने की मांग को जा रही है। लेकिन अब सोशल मीडिया की ये मांग अब जमीन तक पहुंच गई। रविवार के दिन बीजेपी नेता राम कदम अपने कार्यकर्तओं के साथ मुंबई घाटकोपर पुलिस स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने सीरीज तांडव के मेकर्स के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की साथ ही जल्द से जल्द कार्रवाई का आग्रह किया।
बीजेपी नेता राम कदम पुलिस स्टेशन से बाहर आते हुए न्यूज 24 से बात करते हुए कहा," आज हमने चिरागनगर घाटकोपर पुलिस स्टेशन में तांडव के कलाकार, निर्माता और निर्देशक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हमने पुलिस को वेब सीरीज से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो और क्लिप्स दिए।
जिसके बाद सभी के खिलाफ धारा 295 (A), आईटी और अॅट्रॉसिटी एक्ट के तहत लिखित शिकायत दर्ज की है और जिस तरह इन फिल्म मेकर्स ने देश के समस्त हिन्दू भाइयों की भावना को आहत पहुंचने को कोशिश की है इसपर मुंबई पुलिस ने हमे जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
आज इन सभी को समन भेज कर कल विस्तृत पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। जब तक इस सीरीज से जुड़े लोग जेल नहीं जाएंगे तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। हम इस तरह हिंदुओं का अपमान नहीं सहेंगे अब हिन्दू जाग चुका है अब आप इस तरह हिंदुओ की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का साहस नहीं कर सकते।
फिल्म तांडव में भगवान शिव का अलग रूप और टिप्पणियों को दिखाने के बाद ये नाराजगी बीजेपी कार्यकर्ताओं और बीजेपी नेता की तरफ से देखी गई। साथ ही राम कदम ने बताया वो वेब सीरीज और ओटीटी प्लैटफॉर्म्स के लिए भी सेंसर बोर्ड की मांग करेंगे जिसे लेकर बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.