---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। टेलीविजन एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) ने हाल ही में अपनी ब्रेस्ट सर्जरी कराई है। नागिन, अदालत और विरासत जैसे शोज में नजर आ चुकीं छवि ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी थी। वहीं, अब एक्ट्रेस अपना एक नया वीडियो (Chhavi Mittal Video)साझा कर फैंस को विजुअल ट्रीट देती नजर आई हैं, इस क्लिप में एक्ट्रेस को अपनी बेटी संग डांस करते देखा जा रहा है।
टेलीविजन एक्ट्रेस छवि मित्तल ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ डांस करते हुए खुद का एक वीडियो (Chhavi Mittal Dance With Daughter) साझा किया है। वीडियो में छवि और उनकी बेटी अरीजा हुसैन (Areeza Hussain), विलो स्मिथ के 'वेट ए मिनट' पर डांस करती नजर आ रही हैं। छवि को पिछले महीने ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था, जिसके बाद हाल ही में उनकी एक सर्जरी हुई थी।
और पढ़िए - सुबह 4 बजे Akshay Kumar के जिम पहुंचे कपिल शर्मा, फिर जो हुआ...देखें वीडियो
वीडियो को साझा करते हुए छवि ने कैप्शन में लिखा है,'कभी नहीं सोचा था कि एक साधारण डांस रील बनाना इतना मुक्तिदायक होगा! मैं अपनी राजकुमारी के साथ अपने हाथों को मूव और ट्विन कर सकती हैं। और क्या चाहिए? सर्जरी से ठीक होने के लिए आभारी हूं। रेडिएशन भी ठीक चल रहा है। अबतक सब ठीक है। एक समय में एक दिन।" इसके साथ उन्होंने "#dancereels #reels #cancerupdate #chhavimittal जैसे हैशटैग्स का भी इस्तेमाल किया है।
हाल ही में छवि मित्तल ने ब्रेस्ट सर्जरी के एक्सपीरियंस को फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा,'जब एनेस्थिसियोलॉजिस्ट ने मुझे अपनी आंखें बंद करने और कुछ अच्छा सोचने के लिए कहा, तो मैंने देखा कि मेरी सुंदर ब्रेस्ट पूरी तरह से हेल्दी है... और फिर मैं सर्जरी में चली गई। अगली बात जो मुझे पता है, मैं कैंसर फ्री हो गई।' सर्जरी में लगे समय की डिटेलिंग को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा,'सर्जरी 6 घंटे तक चली, कई प्रोसेस किए गए, और इसके ठीक होने में लंबा वक्त लगेगा, लेकिन अच्छी बात ये है कि ये अब बेहतर होने वाला है। सबसे बुरा वक्त खत्म हो गया है।' छवि मित्तल ने इस बुरे समय में हमेशा खड़े रहने के लिए अपने पति का भी शुक्रियाअदा किया था।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.