---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और उनकी पत्नी चारु असोपा (Charu Asopa) एक बार फिर अपने रिश्ते में दरार की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच बढ़ती दूरियां और अलग-अलग रहने की खबरें सामने आती रही हैं। वहीं, लेटेस्ट रिपोर्ट में तो ये तक दावा कर दिया गया कि ये कपल जल्द ही तलाक लेने जा रहा है। हालांकि, तलाक की अटकलों पर अब खुद एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa On Divorce) ने चुप्पी तोड़ी है, साथ ही अपने बयान से जबरदस्त लाइमलाइट में हैं।
और पढ़िए - Rakul Preet Singh ने Pasoori गाने पर किया मदहोश कर देने वाला डांस, जैकी भगनानी बोले- 'क्या तुम मुझे..
तलाक की अटकलों के बीच चारु असोपा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा किया है। चारु असोपा के पोस्ट में लिखा नजर आया कि दूरी कभी भी रिश्ते को खत्म नहीं करती है। चारु असोपा पति राजीव से तलाक लेने की खबरों की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा किया है जिसमें लिखा है,''दूरी कभी भी रिश्ते को खत्म नहीं करती है। लेकिन बातचीत की कमी और देर में जवाब देना, रिश्ते को खत्म कर देता है।''
चारु असोपा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए अपना एक वीडियो (Charu Asopa Post) भी पोस्ट किया है। इस क्लिप में एक्ट्रेस लहंगा पहन खूबसूरत फोटोशूट कराती नजर आई हैं। हालांकि, वीडियो देख यूजर्स भड़क उठे हैं और कमेंट सेक्शन में उनकी क्लास लगाते देखे जा रहे हैं।
और पढ़िए - Video: Jasmin Bhasin के लेटेस्ट लुक पर फैंस फिदा, बोले- 'भसीन' सबसे 'हसीन'
चारु के ब्राइडल फोटोशूट वीडियो (Charu Asopa Bridal Photoshoot) पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,'आपने अपने पति की सारी फोटोज क्यों डिलीट कर दी।' दूसरे ने लिखा,'सबसे ज्यादा नासमझ कपल।' वहीं, एक अन्य लिखते हैं,'क्या आप लोगों के लिए हर महीने ब्रेकअप और पैचअप करना ट्रेंड बन गया है?' बताते चलें कि कई बार इस जोड़ी के रिश्ते में दरार की खबरें सामने आईं मगर इन्होंने हमेशा इन खबरों को गलत साबित किया। लेकिन अब एक बार फिर कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि कपल के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।
बता दें कि चारु कुछ महीनों पहले ही मां बनी हैं और दोनों ने साथ मिलकर अपनी बेटी जियाना का इस दुनिया में स्वागत किया था। लेकिन अब, नई रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल अलग (Charu Asopa & Rajeev Sen planning for seperation) होने की प्लानिंग कर रहा है।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.