मुंबई। उत्तराखंड में एक बार फिर माहौल बदला है। उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ में ग्लेशियर फटने से भारी तबाही आ गई साथ ही ऋषिगंगा और फिर धौलीगंगा पर बने हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया है। इस बांध क टूटने से गंगा और उसकी सहायक नदियों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। जिसे देखते हुए चमोली से लेकर हरिद्वार तक रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही इस हादसे में तकरीबन 150 लोग लापता हैं, साथ ही दो लोगों के शव भी बरामद हुए हैं। इस दिल दहला देने वाले हादसे पर पूरा देश दुख व्यक्त कर रहा है। साथ ही बॉलीवुड के फिल्मी सितारे भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बनकर उभरे एक्टर सोनू सूद ने इस दर्दनाक हादसे पर उत्तराखंड के लोगों को भरोसा देते हुए लिखा है,'उत्तराखंड हम आपके साथ हैं।'
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा,'उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बारे में सुनने के लिए परेशान हूं, वहां हर किसी की सुरक्षा की प्रार्थना करती हूं।'
इसके अलावा दीया मिर्जा ने भी इस दिल दहला देने वाली घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और लिखा है,'हिमालय में बहुत सारे बांधों के निर्माण की वजह से ऐसे हुआ है। चमोली के लोगों के लिए प्रार्थना। कृपया मदद के लिए आपदा संचालन केंद्र संख्या 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें।'
एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने भी दुख जाहिर किया है और लिखा है,'उत्तराखंड में ग्लेशियर के फटने के बारे में जानकर दुख हुआ जिसमें 150 मजदूर लापता हो गए! हर किसी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना !!'
सीबीएफसी के अध्यक्ष और मशहूर गीतकार प्रसून जोशी ने भी ट्वीट कर लिखा, 'उम्मीद है कि चमोली और उत्तराखंड के अन्य जिले ग्लेशियर के फटने से सुरक्षित रहेंगे और कोई भी जीवन खतरे में नहीं पड़ेगा। लोगों, अधिकारियों और बचाव दलों के लिए प्रार्थना और शक्ति।'
बता दें कि उत्तराखंड में राहत बचाव कार्य लगातार जारी है। साथ ही वहां के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूरे घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाई हुई है। देहरादून और आस-पास के इलाकों में वायुसेना के दो एमआई-17 और एक एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टर लोगों के सहायता पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.