---- विज्ञापन ----
News24
मुंबई। विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने इस वक्त देशभर में भूचाल ला दिया है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाया गया है, जो लोगों को अंदर तक हिला कर रख दे रहा है। आम लोगों की नजरों में ये मात्र अब एक फिल्म नहीं रह गई है, बल्कि एक क्रांति बन चुकी है। सोशल मीडिया पर भी हर तरफ इसी फिल्म की चर्चा है, ऐसे में अब कुछ सेलेब्स ने भी 'द कश्मीर फाइल्स' का खुलकर समर्थन किया है।
एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) तो शुरुआत से ही इस फिल्म के समर्थन में खड़ी नजर आई हैं, लेकिन पिछले दिनों यामी गौतम(Yami Gautam) ने भी द कश्मीर फाइल्स को कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां करने वाला बताया है। दिग्गज अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) ने रिलीज के अगले ही दिन ट्वीट कर कह दिया था कि, 'अगर आप भारतीय हैं, तो आपको 'द कश्मीर फाइल्स' जरूर देखनी चाहिए' (Celebs who supported The Kashmir Files)
और पढ़िए - Aishwarya Rai ने पति, बेटी और मां संग रैंप वॉक कर बिखेरा जलवा, फैंस बोले- सुपर लेडी...
एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने भी फिल्म देखने के बाद हाल ही में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, 'फिल्म का कॉन्टेंट सिर्फ राजा नहीं है। ये राज्य है। #TheKashmirFiles में शानदार कथा और प्रदर्शन दिखाया गया है। सबूत है कि अच्छी फिल्में काम करती हैं। अगर कोई बड़े पर्दे के माध्यम से दर्द महसूस कर सकता है तो ये निर्माताओं के लिए पूर्ण अंक है। बहुत अच्छा'
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी फिल्म देखने की बात कही थी और अनुपम खेर (Anupam Kher) की सराहना की थी। अभिनेता के के मेनन ने भी फिल्म का खुलकर समर्थन किया और कलाकरों से लेकर निर्माताओं तक सभी की सराहना की।
इस बीच एक्टर वरुण धवन का भी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। द कश्मीर फाइल्स देखने के बाद वरुण धवन (Varun Dhawan Applauds The Kashmir Files) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'अविश्वसनीय प्रदर्शन के साथ बनाई गई अब तक की सबसे मजबूत फिल्मों में से एक। हर तकनीशियन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अनुपम खेर हर पुरस्कार के हकदार हैं।'
इसी के साथ वरुण ने विवेक अग्नीहोत्री, दर्शन रावल समेत सभी की तारीफ की और थम्सअप इमोजी जोड़ा।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.